टी-20 में सबसे तेजी से 1000 रन बनाने वाले कप्तान बने कोहली

By: Team Aapkisaheli | Posted: 08 Jan, 2020

टी-20 में सबसे तेजी से 1000 रन बनाने वाले कप्तान बने कोहली
इंदौर। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने हिस्से एक और रिकार्ड दर्ज करा लिया। वह टी-20 में सबसे तेजी से 1000 रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं। कोहली ने मंगलवार को होल्कर स्टेडियम में श्रीलंका के साथ खेले गए दूसरे टी-20 में यह मुकाम हासिल किया। इस मैच में भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हराया।

कोहली ने कप्तान के तौर पर 30वीं पारी में 1000 रन पूरे किए। वह भारत के दूसरे और कुल छठे कप्तान बन गए हैं। धोनी ने 62 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 1112 रन बनाए हैं।

कोहली के अलावा दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (1273, 40 मैच), न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन (39 मैच, 1083 रन), इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन (43 मैच 1013), आयरलैंड के विलियम पोर्टरफील्ड (56 मैच 1002) अन्य कप्तान हैं, जिन्होंने टी-20 में 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं।

इसके अलावा कोहली ने इस मैच में टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है। कोहली के अब 71 पारियों में 2663 रन हो गए हैं। यहां कोहली और रोहित के बीच यह रेस लगातार चलती रहती है, जिसमें कभी कोहली तो कभी रोहित आगे निकलते हैं। रोहित को इस सीरीज में आराम दिया गया है।  (आईएएनएस)

7 कमाल के टिप्स: ऎसे संवारे लडके अपनी त्वचा...

जानिये, दही जमाने की आसान विधि

क्या सचमुच लगती है नजर !


Mixed Bag

Ifairer