‘केसरी’ 100 करोड़ क्लब में शामिल

By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 Mar, 2019

‘केसरी’ 100 करोड़ क्लब में शामिल
मुंबई। अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘केसरी’ 21 मार्च को रिलीज होने के बाद से 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है। फिल्म ‘केसरी’ ऐतिहासिक सारागढ़ी युद्ध पर आधारित है।

फिल्म व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श के अनुसार, ‘केसरी’ 2019 में सबसे तेजी से 100 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म बनी है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘केसरी रिलीज के सातवें दिन गुरुवार को 100 करोड़ पार कर गई। फिल्म ने गुरुवार को 21.06 करोड़ रुपये, शुक्रवार को 16.7 करोड़ रुपये, शनिवार को 18.75 करोड़ रुपये, रविवार को 21.51 करोड़ रुपये, सोमवार को 8.25 करोड़ रुपये, मंगलवार को 7.17 करोड़ रुपये व बुधवार को 6.52 करोड़ रुपये की कमाई की। इस तरह फिल्म ने भारत में अब तक कुल 100.01 करोड़ रुपये की कमाई की।’’

फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस ने किया है। फिल्म में ब्रिटिश भारत में 36वीं सिख रेजीमेंट के 21 सिखों की बहादुरी को दर्शाया गया है जो 10,000 से ज्यादा अफगान व ओराकजई अदिवासियों के हमले में एक सेना चौकी का बचाव करते हैं।

अक्षय ने एक ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, ‘‘केसरी’ की यात्रा व आपका प्यार जबर्दस्त रहा।’’

करण जौहर ने ट्वीट किया, ‘‘केसरी की भावना में विश्वास करने के लिए धन्यवाद।’’
(आईएएनएस)

जानें 10 टिप्स: पुरूषों में क्या पसंद करती हैं लडकियां

परिणीती का मस्त Style देखकर आप भी कहेंगे हाय!

Top 7 बिना मेकअप के देखा है टीवी अभिनेत्रियों को !


Mixed Bag

Ifairer