कार्टून विवाद: सुहास के द तर पर हमला

By: Team Aapkisaheli | Posted: 12 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
कार्टून विवाद: सुहास के द तर पर हमला

पुणे। एनसीईआरटी की पुस्तक में छपे अ बेडकर के आपत्तिजनक कार्टून से नाराज दलित संगठनों के कुछ कार्यकर्ताओं ने शनिवार को एनसीईआरटी के सलाहकार सुहास पलीसकर के द तर पर हमला बोल दिया। रिपब्लिकन पैंथर्स पार्टी के कार्यकर्ता पलशीकर के पुणे विश्वविद्यालय स्थित द तर में घुस गए और वहां तोडफोड कर उधम मचाने लगे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। घटना के बाद विश्वविद्यालय और आसपास की सुरक्षा व्यवस्था बढा दी गई। मालूम हो कि कार्टून छापने के फैसले को गलती बताए जाने का विरोध करते हुए पलीसकर ने शुक्रवार को एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तक समिति के मु य सलाहकार पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके साथी योगेन्द्र यादव ने भी इस्तीफे का एलान किया था। दोनों का कहना था कि हंगामा मचाने से पहले सांसदों को उस किताब का कम से कम वह पन्ना पढ लेना चाहिए था। शनिवार को हुई तोडफोड के पीछे पलशीकर के इसी रूख को भी एक कारण माना जा रहा है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer