भारत में सबसे बड़ी समस्या खाने की बर्बादी : करण टैकर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 12 Dec, 2019

भारत में सबसे बड़ी समस्या खाने की बर्बादी : करण टैकर
मुंबई। अभिनेता करण टैकर का कहना है कि दुनियाभर में खाने की बर्बादी सबसे बड़ी समस्या है। खाने को लेकर लोग आज भी लापरवाह हैं। करण ने कहा, खाने की बर्बादी भारत के साथ ही पूरी दुनिया में सबसे बड़ी समस्या है। यहां तक की हम में से ही ज्यादातर लोग खाने को लेकर बेहद लापरवाह हैं, क्योंकि उन्हें खाने की बर्बादी का अनुमान और उससे होने वाली हानि का अंदाजा नहीं है। यह देखना वास्तव में दुखदायक है।

अभिनेता ने आगे कहा, भारत में 19.4 करोड़ लोग ऐसे हैं, जिन्हें कई दिनों तक एक निवाला भी नसीब नहीं होता है। हम इसे बस एक कदम उठा कर दूर कर सकते हैं, वह है अपने या अपने परिवार के लिए जरूरत के हिसाब से ही खाना खरीदें। अगर आपने ज्यादा खाना बना लिया है, तो बचे खाने को रीसाईकिल करें या उससे फिर कुछ नया बनाने की कोशिश करें। हम एक देश के तौर पर मसालों की भूमि पर रहते हैं, और हम सिर्फ चावल बनाने के पांच तरीके जानते हैं, तो यह बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं है।

एक हजारों में मेरी बहना है स्टार ने गुड इन गुडबाय पहल की सराहना की। यह एक ऐसी पहल है, जिसे स्टार वल्र्ड ने रॉबिनहुड आर्मी की साझेदारी में शुरू किया है। इसके तहत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस पहल को रीट्वीट और कमेंट करने वाले लोगों की ओर से खाना दान किया जाता है।
(आईएएनएस)

उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...

जानें 10 टिप्स: पुरूषों में क्या पसंद करती हैं लडकियां

 जानें किस राशि की लडकी का दिल जितना है आसान!


Mixed Bag

Ifairer