नहीं लडेंगे कलाम राष्ट्रपति पद का चुनाव

By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
नहीं लडेंगे कलाम राष्ट्रपति पद का चुनाव
नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रपति का चुनाव नहीं लडना चाहते हैं। एनडीए के पास जीत के लिए जरूरी बहुमत न होने के कारण कलाम के चुनाव में खडे होने की संभावना पहले ही क्षीण थी व सोमवार को उन्होंने साफ कह दिया कि उनकी अंतरात्मा इजाजत नहीं दे रही।

इससे पहले एनडीए ने कलाम को मनाने के लिए पूरा जोर लगा दिया, जिससे यूपीए के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी को दमदार चुनौती पेश की जा सके। बीजेपी के सबसे सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी ने दो बार अपने सहयोगी सुधींद्र कुलकर्णी को कलाम के पास भेजा और उसके बाद उनसे खुद बात की। सूत्रों के मुताबिक कलाम ने कुलकर्णी के माध्यम से चुनाव में खडा न होने का संदेश भिजवाया।

जयललिता और नवीन पटनायक के उम्मीदवार पीए संगमा को ममता बनर्जी और शिवसेना के समर्थन न देने के ऎलान के बाद एनडीए की पूरी कोशिश थी कि प्रणव के खिलाफ कलाम को विपक्ष के सर्वसम्मत उम्मीदवार के रूप में पेश किया जाए। इस बीच कलाम के अलावा किसी और को समर्थन न करने का ऎलान कर चुके बाल ठाकरे से प्रणव मुखर्जी ने बात की और अपने लिए समर्थन मांगा।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer