पाक ने फिर अलापा कश्मीर राग, कश्मीरियों को दबा सकते हो लेकिन...

By: Team Aapkisaheli | Posted: 23 Mar, 2017

पाक ने फिर अलापा कश्मीर राग, कश्मीरियों को दबा सकते हो लेकिन...
नई दिल्ली। पाकिस्तान दिवस के मौके पर पाक ने एक बार फिर कश्मीर राग अलापा है। जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर बोलते हुए पाकिस्तान ने कहा कि कश्मीरियों को दबाया जा सकता है, लेकिन कुचला नहीं जा सकता है। भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने गुरुवार को अपने संबोधन में कहा कि इस्लामाबाद नई दिल्ली के साथ अच्छे और शांतिपूर्ण ताल्लुकात चाहता है और उसकी इच्छा तमाम मुद्दों को हल करने की है।

उन्होंने कहा कि हमारी नीति शांति को बढ़ावा देने की है खासतौर पर एशिया में, जहां हमने अपने सभी पड़ोसियों के साथ बेहतर ताल्लुकात बनाने की कोशिश की है। ये रिश्ते समान अधिकारों तथा शर्तों पर और ईमानदारी पर आधारित होने चाहिए तथा हमारी कोशिश उसी दिशा में रही है।

उन्होंने कहा कि जहां तक जम्मू कश्मीर के मुद्दे का ताल्लुक है, यह कश्मीरियों की आकांक्षाओं के मुताबिक हल होना चाहिए और उम्मीद है कि यह होगा। बासित ने कहा कि हम मुद्दे को जरूर हल करेंगे, लेकिन कश्मीरियों की आकांक्षाओं के मुताबिक। कश्मीर दोनों देशों के बीच एक ऐसा विवाद है जो लंबे अरसे से सुलझ नहीं पाया है और यह दोनों पक्षों के बीच कड़वाहट की वजह है।

उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...

ब्लैक हैड्स को दूर करने के लिए घरेलू टिप्स

5 घरेलू उपचार,पुरूषों के बाल झडना बंद


Mixed Bag

Ifairer