झारखंड में वोटों की गिनती रोकी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 00 Aug, 0000

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
झारखंड में वोटों की गिनती रोकी
रांची। झारखंड में सुबह राज्यसभा प्रत्याशी के छोटे भाई की कार से दो करोड रूपए बरामद होने के बाद राज्य में मतगणना फिलहाल रोक दी गई है। जिस गाडी से यह रकम बरामद हुई है, वह गाडी राज्यसभा चुनावों में खडे एक निर्दलिय उम्मीदवार आर के अग्रवाल के छोटे भाई की है। बताया जा रहा है कि यह रकम विधायकों को देने के लिए ले जाई जा रही थी। मुख्य चुनाव आयोग ने इस मामले में राज्य चुनाव आयोग से रिपोर्ट तलब की है। गौरतलब है कि आज सुबह नामकु म थाना क्षेत्र के रामपुर हाट इलाके में एक कार से 2 करोड रूपए बरामद किए गए हैं। यह कार सुरेश अग्रवाल की है जो कि राज्यसभा के निर्दलीय उम्मीदवार आर. के. अग्रवाल के छोटे भाई हैं। यह रकम झारखंड में अग्रवाल के रिश्तेदार प्रकाश खेमानी के यहां से लाई गई थी। कार में से 2 करोड 15 लाख रूपये के अलावा विधायकों के नामों की लिस्ट भी मिली है। इसके साथ ही झारखंड में आज राज्यसभा की दो सीटों के लिए वोटिंग हुई है। चुनाव में खडे भाई की कार से इतनी बडी रकम मिलने के बाद राज्य में फिलहाल मतगणना रोक दी गई है और इस मुद्दे पर चुनाव आयोग दोपहर बाद बैठक करने वाला है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer