जेईई-एडवांस्ड का परिणाम घोषित, हरियाणा के सर्वेश बनें टॉपर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 Jun, 2017

जेईई-एडवांस्ड का परिणाम घोषित, हरियाणा के सर्वेश बनें टॉपर
नई दिल्ली। हरियाणा के पंचकुला के रहने वाले सर्वेश मेहतानी ने इस साल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई-एडवांस्ड) में शीर्ष स्थान हासिल किया है। देशभर के इंजीनियरिंग विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित जेईई का परिणाम रविवार को घोषित किया गया। मेहतानी के बाद पुणे के अक्षत चुग और दिल्ली के अनन्य अग्रवाल ने आल इंडिया रैंक में दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है। केरल के शाफिल महीन ने दक्षिण जोन में शीर्ष स्थान हासिल किया है।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास द्वारा जारी बयान के अनुसार, 21 मई को आयोजित जेईई (एडवांस्ड) परीक्षा में कुल 1,59,540 प्रतिभागी शामिल हुए थे, जिनमें 50,455 प्रतिभागियों ने सभी श्रेणियों की लिस्ट में जगह हासिल की है। बयान के अनुसार, लिंग अनुपात के अनुसार 43,318 लडक़ों ने जबकि 7,137 लड़कियों ने सफलता हासिल की है।

सामान्य वर्ग के 23,390, पिछड़े वर्ग-एनसीएल के 9,043, अनुसूचित जाति के 13,312 और अनुसूचित जनजाति के 4,170 छात्र सफल हुए हैं। बयान के अनुसार, अब यह प्रतिभागी विभिन्न आईआईटी संस्थानों में प्रवेश के लिए योग्य हैं।

वक्ष का मनचाहा आकार पाएं

तिल मस्सों से हमेशा की मुक्ति के लिए 7 घरेलू उपाय

गोपी बहू कितना ग्लैमर अवतार देखकर चौंक जाएंगे आप!


Mixed Bag

Ifairer