कार्लस्टाड ग्रां प्री के लिए तैयार हैं भालाफेंक एथलीट नीरज

By: Team Aapkisaheli | Posted: 17 Jun, 2021

कार्लस्टाड ग्रां प्री के लिए तैयार हैं भालाफेंक एथलीट नीरज
लिस्बन। भारत के भालाफेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ओलंपिक से पहले अपनी फॉर्म हासिल करने और तैयारियों को देखते हुए 22 जून को होने वाले कार्लस्टाड ग्रां प्री के लिए तैयार हैं।

कार्लस्टाड ग्रां प्री के बाद 23 वर्षीय नीरज फिनलैंड में 26 जून को होने वाले कुओरताने गेम्स और 29 जून को लुसाने में होने वाले एक अन्य टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।

नीरज की ट्रेनिंग से जुड़े एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, इस सप्ताह नीरज पुर्तगाल से स्वीडन जाएंगे और कार्लस्टाड ग्रां प्री में हिस्सा लेंगे। इवेंट के आयोजकों ने उनके शामिल होने की पुष्टि कर दी है। हम उम्मीद करते हैं कि बार्डर पर कोई मामला नहीं खड़ा हो क्योंकि नीरज पुर्तगाल से जा रहे हैं।

कोच ने कहा, ये इवेंट्स नीरज के लिए टोक्यो से पहले प्रतिस्पर्धी होने के लिए बेहतर हैं।

टोक्यो ओलंपिक का आयोजन 23 जुलाई से होना है।

गत 10 जून को नीरज ने यहां मीटिंग किडाडे डी लिसबोआ में 83.18 मीटर का थ्रो कर स्वर्ण पदक जीता था। (आईएएनएस)

जानें 10 टिप्स: पुरूषों में क्या पसंद करती हैं लडकियां

काली मिर्च से आकस्मि धन प्राप्ति के उपाय

लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत


Mixed Bag

Ifairer