बुमराह ने फेंकी तीन बीमर, पर क्यों नहीं हटाया एम्पायर ने

By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 Jan, 2017

बुमराह ने फेंकी तीन बीमर, पर क्यों नहीं हटाया एम्पायर ने
आम तौर नियमों की मानें तो तीन बीमर फेंकने के बाद गेंदबाज को गेंदबाजी से हटा दिया जाता है। इसके उलट रविवार को इंगलैंड के खिलाफ वनडे मैच में जसप्रीत बुमराह ने तीन बीमर फेंक दी पर उन्हें अंपायर ने गेंदबाजी से नहीं हटाया। इसे लेकर कमेंटेटर बॉक्स से लेकर लोगों में भी चर्चा होती रही।
दरअसल, जब इंग्लैंड की बल्लेबाजी चल रही थी, तब अंपायर के कुछ निर्णयों को लेकर काफी चर्चा हो रही थी। कमेंटेटर भी इसे लेकर बात कर रहे थे कि भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी के दौरान तीन बीमर फेंकीं, लेकिन फिर भी उन्हें गेंदबाजी से नहीं हटाया गया.
बुमराह जब 42वां ओवर कर रहे थे, तब उनकी दूसरी गेंद बीमर रही। जिसे अंपायर ने नो-बॉल करार दिया। 44वें ओवर में गेंदबाजी करने आए बुमराह की तीसरी गेंद एक बार फिर बीमर रही और अंपायर ने इसे भी नो-बॉल करार दिया। इसके बाद जब बुमराह 46 ओवर में गेंदबाजी कर रहे थे, तब उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद बीमर कर दी। अंपायर ने एक बार फिर नो-बॉल का इशारा किया। इस तरह बुमराह ने तीन बीमर फेंकीं, लेकिन फिर भी अंपायर ने उन्हें गेंदबाजी से नहीं हटाया।

# क्या देखा अपने उर्वशी रौतेला का गॉर्जियास अवतार

# क्या आप जानते हैं गर्म दूध पीने के ये 7 फायदे

# उफ्फ्फ! ऐश ये दिलकश अदाएं...


Mixed Bag

Ifairer