जापान के मित्सुहाशी पर आजीवन प्रतिबंध

By: Team Aapkisaheli | Posted: 17 May, 2017

जापान के मित्सुहाशी पर आजीवन प्रतिबंध
मेड्रिड। टेनिस इंटीग्रिटी यूनिट (टीआईयू) ने मंगलवार को जापान के टेनिस खिलाड़ी जुन मित्सुहाशी पर मैच फिक्सिंग के आरोप में आजीवन प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। टीआईयू ने प्रतिबंध के साथ मित्सुहाशी पर 45,000 यूरो (49,749 डॉलर) का जुर्माना भी लगाया है। मित्सुहाशी पर आरोप था कि उन्होंने मैचों को फिक्स करने के लिए अन्य खिलाडिय़ों के साथ सहमति जताई थी। इसके अलावा, उन्होंने मैचों की सट्टेबाजी भी की और साथ ही इन मुद्दों पर जांचकर्ताओं की मदद करने से भी इनकार कर दिया।

साल 2015 में मित्सुहाशी को पैसे देकर मैच के परिणामों को तय करने के लिए अन्य खिलाडिय़ों से सौदा करने का दोषी पाया गया था। उसी साल उन्होंने अलग-अलग खेलों पर 76 बार सट्टा भी लगाया था। जापान के खिलाड़ी मित्सुहाशी 2009 में वैश्विक टेनिस रैंकिंग में 295वें स्थान पर थे, लेकिन 2015 के अंत तक वह फिसलते हुए 1,997वीं रैंकिंग पर पहुंच गए।

परिणीती का मस्त Style देखकर आप भी कहेंगे हाय!

क्या आप जानते हैं गर्म दूध पीने के ये 7 फायदे

ब्लैक हैड्स को दूर करने के लिए घरेलू टिप्स


Mixed Bag

Ifairer