IS ने जापानी पत्रकार का सिर किया कलम, वीडियो जारी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Feb, 2015

IS ने जापानी पत्रकार का सिर किया कलम, वीडियो जारी
जार्डन। आतंकी संगठन आईएस ने पिछले सप्ताह बंधक बनाये गये दो जापानियों में दूसरे जीवित बचे बंधक की भी हत्या कर दी इससे पहले एक की हत्या पिछले सप्ताह ही कर दी गयी थी। शनिवार रात एक ऑनलाइन विडियो जारी किया गया। इस विडियो में बंधक बनाए गए जापानी पत्रकार केंजी गोतो का सिर कलम करते दिखाया गया है। जापान सरकार की इस्लामिक स्टेट के आतंकियों से बातचीत नाकाम होने के बाद केंजी गोतो का सिर कलम कर दिया गया। इस्लामिक स्टेट ने जापान के इन दोनों नागरिकों की रिहाई के बदले 20 करो़ड डॉलर की फिरौती मांगी थी। 47 वर्षीय केंजी गोटो एक जानेमाने स्वतंत्र पत्रकार और फिल्म निर्माता हैं जो बीते साल अक्टूबर में सीरिया गए थे। कहा जाता है कि वे युकावा को रिहा कराने की कोशिश कर रहे थे। जापान का कहना है कि वह केंजी गोटो की हत्या वाले वीडियो के सत्यापन का प्रयास कर रहा है। जापान के अधिकारी जॉर्डन के सहयोग से गोटो की रिहाई के लिए कोशिश कर रहे थे। जॉर्डन के एक पायलट को भी इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों ने बंधक बना रखा है।

Mixed Bag

Ifairer