100 करोड में मिलेगी जनार्दन रेड्डी को जमानत!

By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 July, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
100 करोड में मिलेगी जनार्दन रेड्डी को जमानत!
बैंगलुरू। अवैध खनन के आरोपी और कर्नाटक में भाजपा सरकार के पूर्व मंत्री जनार्दन रेड्डी की जमानत के लिए 100 करोड रूपए की घूस दिए जाने की तैयारी हो चुकी है। यह खुलासा एक गिरफ्तार जज ने किया है। कर्नाटक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के सूत्रों के मुताबिक इस मामले में 12 जुलाई को गिरफ्तार जज के लक्ष्मी नरसिम्हा राव ने खुलासा किया है कि रेड्डी का एक रिश्तेदार दसरथरमी रेड्डी रिश्वत की यह राशि देने के लिए तैयार था। इस मामले में एक और जज पट्टाभिरामाराव को गिरफ्तार किया गया था। दोनों जज फिलहाल निलंबित चल रहे हैं। गौरतलब है कि जनार्दन रेड्डी को 11 मई को जमानत मिली थी, जिस पर हाईकोर्ट ने बाद में रोक लगा दी थी। सीबीआई की जांच में जनार्दन रेड्डी को जमानत देने के लिए रिश्वत लेने का खुलासा होने के बाद आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने यह मामला एसीबी को सौंप दिया था। दासाराधारामी ने अवैध खनन मामले में जनार्दन रेड्डी की जमानत के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के जज टी पट्टाभिरामा राव को रिश्वत देने के मामले में एक प्रमुख भूमिका निभाई थी। दासाराधारामी ने जनार्दन रेड्डी के भाई सोमसेकरा रेड्डी और कर्नाटक के विधायक टीएच सुरेश बाबू के साथ मिलकर अन्य अरोपियों को नकदी सौंपे थे। दासाराधारामी इस मामले में 9वें आरोपी हैं।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer