जेटली ने दिया सरकार के एक साल का ब्यौरा, कहा-सरकार ने तीव्रता से लिए फैसले

By: Team Aapkisaheli | Posted: 22 May, 2015

जेटली ने दिया सरकार के एक साल का ब्यौरा, कहा-सरकार ने तीव्रता से लिए फैसले
नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरूण जेटली ने सरकार के एक साल का ब्यौरा देते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था के संबंध में आज से एक साल पहले निराशा का माहौल था। उसके स्थान पर एक उत्साह का माहौल देश में बना है। अर्थव्यवस्था में खुलापन आया है। विकास दर 8 फीसदी बढी है। सरकार ने तेज गति से निर्णय लिया है। कोयला और स्पेक्ट्रम विवाद खत्म किए गए।

विकार के लिए जो भी फैसले लेने होंगे सरकार लेगी। कारोबार का माहौल सरल करने की जरूरत है। पहले निवेशक कानूनी कार्रवाई से डरते थे। डायरेक्ट टैक्स में छूट की दर को बढ़ाया है। सरकार की टैक्स नीति से कोई विवाद नहीं। इनकम टैक्स में दो-दो बार छूट दी गई। जीएसटी के माध्यम से कमजोर राज्यों की आमदनी बढेगी। माइनिंग लॉ, कॉल लो और जीएसटी पर क्षेत्रिय पार्टियों का समर्थन मिला है। महंगाई दर में कटौती की गई है। सब्सिडी सिर्फ जरूरतमंद लोगों के लिए होनी चाहिए। विदेशी मुद्रा भंडार में बढोतरी हुई है।

-किसानों की सब्सिडी और एलपीजी लीकेज में कमी आई है।
-16 रूके हुए हाइवे की योजना को फिर से शुरू की गई है। कंपनी एक्ट में सरलता लाने की कोशिश की गई।
-घरेलू काले धन पर भी सरकार कानून ला रही है। मंदी के दौर में भी देश तेजी से आगे बढ रहा है।
-कृषि क्षेत्र में एक दबाव रहा है। राजकोषिय घाटा पहले 4.6 प्रतिशत था अब सिर्फ 4 प्रतिशत है।
-नई बीमा पॉलेसी से गरीबों को फायदा पुहंचेगा। भारत में सिर्फ 20 फीसदी लोगों के पास बीमा कवर। नई पॉलीसी से 7.5 करो़ड लोग जु़ड चुके हैं।
-5.5 करोड छोटे उद्यमियों तक पहुंचेगा मुद्रा बैंक। 11 प्रतिशत से ज्यादा लोगों को पेंशन देने की योजना।

Mixed Bag

Ifairer