जगत बासमती चावल का मालिक धोखाधड़ी के लिए गिरफ्तार

By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 , 2019

जगत बासमती चावल का मालिक धोखाधड़ी के लिए गिरफ्तार
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने मशहूर ब्रांड ‘जगत’ बासमती चावल के मालिक संतलाल अग्रवाल को जालसाजी और धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपायुक्त (बहारी उत्तर जिला) गौरव शर्मा ने कहा कि अग्रवाल को नरेला पुलिस थाने में आठ अगस्त को दर्ज जालसाजी और धोखाधड़ी के मामले में सोमवार को गिरफ्तार किया गया।

शर्मा ने आईएएनएस से कहा, ‘‘नरेला मंडी के व्यापारी विकास गुप्ता ने कथित तौर पर मामला दर्ज कराया कि अग्रवाल ने उनके साथ 1.9 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है।’’

अपनी शिकायत में गुप्ता ने कहा कि अग्रवाल ने उनके पास से 1.90 करोड़ रुपये कीमत के चावल बहुत पहले खरीदे थे। बाद में उन्होंने उसे 40 लाख रुपये का चेक दिया, लेकिन वह भी बाउंस हो गया।

पुलिस में की गई शिकायत के अनुसार, ‘‘रुपये वापस लौटाने के बजाए अग्रवाल ने अपनी कंपनी को दिवालिया घोषित कर दिया।’’

उपायुक्त शर्मा ने कहा कि पुलिस अब इस मामले की भी जांच कर रही है कि दिल्ली के अन्य थानों में अग्रवाल के खिलाफ जालसाजी और धोखाधड़ी के कितने मामले दर्ज हैं।

(आईएएनएस)

बॉलीवुड डीवाज के फेवराइट बने झुमके

ये बातें भूल कर भी न बताएं गर्लफ्रेंड को...

5 कमाल के लाभ बाई करवट सोने के...


Mixed Bag

Ifairer