डांस दीवाने पर गणपति उत्सव मनाने पहुंचेगी जैकलीन, यामी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 09 , 2021

डांस दीवाने पर गणपति उत्सव मनाने पहुंचेगी जैकलीन, यामी
मुंबई। गणेश चतुर्थी के जल्द आने के साथ, हर कोई जश्न के मूड में लग रहा है और डांस दीवाने के आने वाले विशेष एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। इस बार जज माधुरी दीक्षित के साथ शो में बॉलीवुड की दो अभिनेत्रियां- जैकलीन फर्नांडीज और यामी गौतम शामिल होंगी। यामी और जैकलीन की शो में काफी धमाकेदार एंट्री होने वाली है।

शो में जब पीयूष गुरभेले से यामी ने सवाल किया कि आपको क्या लगता है कि मैं या जैकलीन कौन ज्यादा प्यारा है? तो पीयूष ने मजेदार अंदाज में कहा कि यामी मैम की आंखें बहुत प्यारी हैं और जैकलीन मैम की मुस्कान बहुत सुंदर है।

यामी और जैकलीन दोनों ही गेंदा फूल में डांसिंग क्वीन माधुरी और बाकी जजों के साथ थिरकती नजर आएंगी।

डांस दीवाने कलर्स पर हर शनिवार और रविवार को प्रसारित होता है।

(आईएएनएस)

5 घरेलू उपचार,पुरूषों के बाल झडना बंद

सोनाक्षी के बोल्ड लुक्स देखकर हैरान हो जाएंगे आप!

10 टिप्स:होठ रहें मुलायम, खूबसूरत व गुलाबी


Mixed Bag

Ifairer