थैलेसीमिया के प्रति जागरूक रहें युवा जोड़े : जैकी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Apr, 2018

थैलेसीमिया के प्रति जागरूक रहें युवा जोड़े : जैकी
मुंबई। अभिनेता जैकी श्रॉफ ने परिवार की योजना बना रहे युवा जोड़ों से थैलेसीमिया के प्रति जागरूक रहने और खून की जांच कराने का आग्रह किया है, ताकि अगली पीढ़ी बिना किसी विकार के जन्म ले सके।

थैलेसीमिया बच्चों को माता-पिता से मिलने वाला अनुवांशिक रक्त रोग है। इस रोग के होने पर शरीर की हीमोग्लोबिन निर्माण प्रक्रिया में गड़बड़ी हो जाती है।

थैलेसीमिया इंडिया के ब्रांड एंबेसडर जैकी ने आईएएनएस से कहा, ‘‘मूल तथ्य यह है कि अगर माता-पिता दोनों को भी कुछ हद तक थैलेसीमिया है तो बच्चा इसकी उच्च दर से प्रभावित हो सकता है। इसलिए मैं उन सभी नए युवा जोड़ों से आग्रह करता हूं जो बच्चे की योजना बना रहे हैं, वे पहले अपने खून की जांच कराएं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह जीवन के लिए जरूरी है। वरना 15 दिनों में रक्त चढ़ाना दर्दनाक होता है। हमें अपने बच्चे को इस दुनिया में थैलेसीमिया मुक्त लाने का प्रयास करना चाहिए।’’

जैकी अपने निजी जीवन में खुद इस विकार का अनुभव कर चुके हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी बेटी कृष्णा इस बीमारी से पीडि़त हो सकती थी, अगर मेरी सास ने जागरूकता न दिखाई होती। जब मेरी पत्नी गर्भवती थी तो उन्होंने मुझे और मेरी पत्नी से जांच कराने को कहा और हमें पता चला कि हम दोनों को थैलेसीमिया है, लेकिन उसका स्तर अधिक नहीं था। लेकिन इससे हमारी बेटी पर अधिक असर हो सकता था, इसलिए मेरी पत्नी ने इंजेक्शन और दवाई लेनी शुरू कर दी।’’
(आईएएनएस)

गुलाबजल इतने लाभ जानकर, दंग रह जाएंगे आप...

जानें 10 टिप्स: पुरूषों में क्या पसंद करती हैं लडकियां

Top 7 बिना मेकअप के देखा है टीवी अभिनेत्रियों को !


Mixed Bag

Ifairer