इटली फिर प्रगति के चरम पर होगा : साल्विनी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 Mar, 2018

इटली फिर प्रगति के चरम पर होगा : साल्विनी
रोम। इटली की लीग पार्टी के नेता मात्तेओ साल्विनी ने आम चुनाव में पार्टी के शानदार प्रदर्शन के बाद मगंलवार को कहा कि इटली एक बार फिर प्रगति के चरम पर होगा।

साल्विनी ने साप्ताहांत में हुए आम चुनाव में अपनी पार्टी के शानदार प्रदर्शन के बाद यह कहा।

साल्विनी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘दोस्तो, आपका शुक्रिया। इटली एक बार फिर सफलता की उड़ान भर सकता है। मैं आपसे वादा करता हूं कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे।’’

साल्विनी ने दूसरा ट्वीट कर कहा, ‘‘मेरे दोस्तों यह देखना कितना संतोषजनक है कि लीग के विचारों के बारे में हमारे देश के हर क्षेत्र में बातें हो रही हैं और यह सिर्फ शुरुआत है। इटलीवासी पहले।’’

हालांकि, चुनाव में कोई भी पार्टी 40 फीसदी वोट जीतकर बहुमत नहीं हासिल कर सकी। लीग और पॉपुलिस्ट फाइव स्टार मूवमेंट दोनों ने सोमवार को दावा किया कि उनके पास सरकार बनाने का अधिकार है।

लीग को 17.4 फीसदी जबकि फाइव स्टार मूवमेंट को 32.6 फीसदी वोट मिले हैं।

लीग को पहले नॉर्थन लीग के नाम से जाना जाता था।

दक्षिणपंथी गठबंधन, जिसमें लीग भी शामिल है को रविवार को हुए चुनाव में 37 फीसदी वोट मिले। वहीं, वामपंथी धड़े को 24 फीसदी वोट मिले। (आईएएनएस)

जानें 10 टिप्स: पुरूषों में क्या पसंद करती हैं लडकियां

आसान Totka अपनाएं अपार धन-दौलत पाएं...

क्या देखा अपने: दीपिका पादुकोण का ग्लैमर अवतार


Mixed Bag

Ifairer