लोगों को सामाज का मन समझने में समय लगता है : अक्षय कुमार

By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 , 2017

लोगों को सामाज का मन समझने में समय लगता है : अक्षय कुमार
मुंबई। सामाजिक संदेश देने वाली फिल्मों के लिए प्रसिद्ध अक्षय कुमार का मानना है कि लोगों को सामाजिक समस्याओं और समाज की मनोदशा को समझने में समय लगता है।

‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ की सफलता के उपलक्ष्य में यहां एक प्रेस सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें अक्षय लंदन से स्काइप के जरिए शामिल हुए।

उन्होंने कहा, ‘‘सामाजिक मुद्दे पर आधारित यह मेरी पहली फिल्म नहीं है, इससे पहले मैंने ‘खट्टा मीठा’ की थी, जो बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई थी।’’

अक्षय ने कहा, ‘‘वह सडक़ निर्माण और उसके आसपास की समस्याओं पर आधारित थी, लेकिन मुझे लगता है कि लोगों को इस तरह के मुद्दे को समझने और उस मनोदशा में आने में समय लगा है।’’

अक्षय बोले, ‘‘मैंने अत्यधिक वाणिज्यक सामाग्री के साथ सामाजिक मुद्दे पर आधारित कोई भी फिल्म नहीं की। मैंने यह ध्यान रखा कि यह एक प्रेम कहानी हो। ईमानदारी से कहूं तो मुझे इस (टॉयलेट : एक प्रेम कथा) फिल्म की बाकी चीजों से ज्यादा प्रेम कहानी ही याद है।’’

अक्षय को अब ‘भारत’ कहा जाने लगा है, जो 1970 में दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार के लिए प्रसिद्ध था।

इसके बारे में जिक्र करने पर अक्षय ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वह बहुत महान इंसान हैं और उनके द्वारा बनाई गई फिल्मों की इनसे तुलना नहीं की जा सकती।’’
(आईएएनएस)

तिल ने खोला महिला के स्वभाव का राज

तिल मस्सों से हमेशा की मुक्ति के लिए 7 घरेलू उपाय

पहने हों कछुआ अंगूठी तो नहीं होगी पैसों की तंगी...


Mixed Bag

Ifairer