इस्लामिक स्टेट ने ईरान पर फिर हमले की धमकी दी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 10 , 2017

इस्लामिक स्टेट ने ईरान पर फिर हमले की धमकी दी
तेहरान। इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने बुधवार को एक नया वीडियो जारी कर  ईरान की राजधानी तेहरान पर नए हमले करने की धमकी दी। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी।

वीडियो में काले रंग का मास्क पहने और एके-47 रायफल पकड़े एक शख्स दो अन्य के साथ बैठा तेहरान पर हमले की धमकी दे रहा है। वीडियो पर इस्लामिक स्टेट की समाचार एजेंसी ‘अमाक’ का लोगो मौजूद है।

इस्लामिक स्टेट ईरान को अपने दुश्मन के रूप में देखता है।

ज्ञात हो कि पहले भी आईएस ने सात जून को ईरान की संसद पर और अयातुल्ला खुमैनी की दरगाह पर हमला किया था, जिसमें 18 लोग मारे गए थे।

हमले के जवाब में ईरान के ‘रेवोल्यूशनरी गाड्र्स’ ने 18 जून को सीरिया में स्थित आईएस के ठिकानों पर कई मिसाइलें दागी थीं। ईरान के अधिकारियों ने कथित तौर पर हमले से संबंधित दर्जनों लोगों की गिरफ्तारी की भी घोषणा की है।

वीडियो के एक अन्य हिस्से में काला मास्क पहने आतंकवादी अरबी भाषा में शिया मुसल्मानों के खिलाफ बोलते और इराक में उन पर हमला करने की धमकी देते नजर आ रहे हैं।
(आईएएनएस)

क्या देखा अपने: दिव्यांका त्रिपाठी का ये नया अदांज

ब्लैक हैड्स को दूर करने के लिए घरेलू टिप्स

वास्तु से जानें किस राशि की लडकी का दिल जितना है आसान!


Mixed Bag

Ifairer