डेक्कन चार्जर्स पर दोबारा हावी होना चाहेंगे नाइटराइड्र्स

By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 Apr, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
  डेक्कन चार्जर्स पर दोबारा हावी होना चाहेंगे नाइटराइड्र्स
कोलकाता। कटक के बाराबाती स्टेडियम में रविवार को डेक्कन चार्जर्स को पटखनी देने के बाद कोलकाता नाइटराइड्र्स टीम एक बार फिर उसके सामने होगी। मंगलवार को होने वाला यह मुकाबला नाइटराइड्र्स के "घर" ईडन गार्डस में खेला जाएगा और गौतम गम्भीर की टीम लगातार दूसरी बार डेक्कन को धूल चटाने के लिए कृतसंकल्प होगी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण का यह 32वां लीग मैच होगा। नाइटराइड्र्स ने अब तक सात मैच खेले हैं। चार में उसे जीत मिली है जबकि तीन में हार झेलनी प़डी है। वह नौ टीमों की तालिका में तीसरे स्थान पर है। नाइटराइड्र्स टीम ने शुरूआती झटकों से उबरते हुए खुद पर काबू पा लिया है। यही कारण है कि वह लीग के मध्यांतर तक पहुंचते-पहुंचते तीसरे स्थान पर काबिज हो गई है लेकिन डेक्कन का तो अब तक खाता भी नहीं खुला है। डेक्कन अब तक खेले गए सभी पांच मैच गंवा चुका है। कटक में नाइटराइड्र्स ने पांच विकेट के अंतर से जीत हासिल की थी। डेक्कन को 126 रन के साधारण स्कोर पर रोकने के बाद नाइटराइड्र्स को लक्ष्य हासिल करने के लिए 19 ओवरों तक इंतजार करना प़डा था। इस लिहाज से उसकी इस जीत को प्रभावशाली नहीं कहा जा सकता है। नाइटराइडर्स टीम को इस बात का अहसास होगा और वह अपने प्रदर्शन में सुधार लाना चाहेगी। जाहिर तौर पर घरेलू दर्शकों के सामने खेलते हुए उसके हक में माहौल होगा लेकिन डेक्कन को यह मैच जीतने के लिए अतिरिक्त श्रम लगाना होगा। डेक्कन के कप्तान कुमार संगकारा कह चुके हैं कि खराब फील्डिंग के कारण नाइटराइड्र्स के खिलाफ उनकी टीम को हार मिली लेकिन इसके अलावा डेक्कन के कप्तान को अपने बल्लेबाजों से अधिक से अधिक रन जुटाने को कहना होगा। डेक्कन के लिए बल्लेबाजी में शिखर धवन, पार्थिव पटेल, गेंदबाजी में डेल स्टेन और अंकित शर्मा लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन कप्तान संगकारा, कैमरन व्हाइट, ज्यां पॉल डयूमिनी को बल्लेबाजी में तथा अमित मिश्रा और वीर प्रताप सिंह को अपनी टीम का खाता खोलने के लिए गेंदबाजी में आसाधारण चमक दिखाने की जरूरत है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer