आईपीएल : टीम मालिकों पर लगाम लगाने की तैयारी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
आईपीएल : टीम मालिकों पर लगाम लगाने की तैयारी
नई दिल्ली। इस सत्र में हुए विवादों से स्तब्ध आईपीएल अधिकारी फ्रेंचाइजी मालिकों के लिए कडे दिशा-निर्देश जारी करेंगे ताकि इस टी-20 क्रिकेट लीग की ब्रांड छवि खराब न हो। इस साल आईपीएल में भले ही भारी भीड उमडी हो, लेकिन कई विवादों का साया इस लीग पर पडा, जिनमें फ्रेंचाइजी मालिक से लेकर खिलाडी तक शामिल थे। एक खिलाडी पर छेडछाड का आरोप लगा तो मुंबई में स्टेडियम अधिकारियों की एक टीम के मालिक से ठन गई।

आईपीएल प्रमुख राजीव शुक्ला ने स्वीकार किया कि नकारात्मक खबरों के कारण ब्रांड आईपीएल की छवि को नुकसान होने का खतरा था, लेकिन अब हालात दुरूस्त हो गए हैं। उन्होंने कहा कि वे फ्रेंचाइजी मालिकों से बात करके सुनिश्चित करेंगे कि आगे ऎसा न हो। शुक्ला ने कहा कि हम किसी खिलाडी को नहीं बचा रहे हैं। हम दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाई करेंगे। हम फ्रेंचाइजी को भी सजग रहने को कहेंगे। उन्हें भी खिलाडियों और सहयोगी स्टाफ की गतिविधियों पर कडी नजर रखना होगी। उन्होंने कहा, आईपीएल पांच में मुख्य फोकस क्रिकेट पर था। हम खेल के आयोजन को लेकर अधिक चिंतित थे। मेरा लक्ष्य खेल की पवित्रता को बनाए रखना था। दोषी खिलाडियों के साथ निपटते समय आईपीएल अधिकारियों का रवैया कडा रहेगा।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer