IPL-13 : रबादा के पास पर्पल कैप बरकरार, औरेंज कैप राहुल के पास

By: Team Aapkisaheli | Posted: 12 Oct, 2020

IPL-13 : रबादा के पास पर्पल कैप बरकरार, औरेंज कैप राहुल के पास
अबू धाबी । दिल्ली कैपिटल्स रविवार को मुंबई इंडियंस को तो मात दे नहीं दे सकी लेकिन उसके तेज गेंदबाज कागिसो रबादा ने पर्पल कैप अपने पास ही रखी है। मुंबई के खिलाफ खेल गए मैच में रबादा ने 26 रन देकर दो विकेट लिए। इसी के साथ उनके विकेटों की संख्या 17 हो गई है। उनके प्रयास हालांकि शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए मैच में टीम को जीत नहीं दिला सके और मुंबई ने पांच विकेट से जीत हासिल की।

उनके बाद मुंबई के जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बाउल्ट हैं। दोनों के नाम 11-11 विकेट हैं।

वहीं बल्लेबाजी की जहां तक बात है किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल पहले नंबर पर ही हैं। सात मैचों में राहुल के बल्ले से 387 रन निकले हैं। पंजाब की टीम में राहुल के साथ पारी की शुरुआत करने वाले मयंक अग्रवाल दूसरे नंबर पर हैं। मयंक ने सात मैचों में 337 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर फाफ डु प्लेसिस हैं जिनके नाम 307 रन हैं।

लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को औरेंज कैप दी जाती है वहीं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप मिलती है।

अंकतालिका में मुंबई इंडियंस 10 अंकों के साथ पहले नंबर पर है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के भी 10 अंक हैं लेकिन मुंबई नेट रन रेट में उनसे आगे है।

(आईएएनएस)

काली मिर्च से आकस्मि धन प्राप्ति के उपाय

पहने हों कछुआ अंगूठी तो नहीं होगी पैसों की तंगी...

5 कमाल के लाभ बाई करवट सोने के...


Mixed Bag

Ifairer