चहल को मैन ऑफ द मैच मिलना चाहिए था : स्टोक्स

By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 Oct, 2020

चहल को मैन ऑफ द मैच मिलना चाहिए था : स्टोक्स
शारजाह । राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की और इसलिए उस मैच में चहल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिलना चाहिए था। आईपीएल-13 में सोमवार को शारजाह में हुए मुकाबले में बेंगलोर की टीम ने कोलकाता को 82 रन से करारी शिकस्त दी। चहल ने चार ओवर में सिर्फ 12 रन देकर केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक का विकेट लिया।

स्टोक्स ने मैच के बाद ट्वीट किया, बल्लेबाजों के इस मुकाबले में युजवेंद्र चहल को मैन ऑफ द मैच चुना जाना चाहिए था। शानदार गेंदबाजी आक्रमण खास तौर पर जब यह मैच शारजाह में खेला गया हो।

बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 194 का स्कोर बनाया था। अब्राहम डीविलियर्स ने 33 गेंद पर 73 रन की पारी खेली थी। अपनी पारी में उन्होंने पांच चौके और छह छक्के लगाए और इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

चहल ने इस सीजन में अब तक 10 विकेट लिए हैं। वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं।

विराट कोहली की कप्तानी वाली बेंगलोर की टीम सात मैचों में पांच जीत के साथ अंकतालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। (आईएएनएस)

गर्लफ्रैंड बनने के बाद लडकियों में आते हैं ये 10 बदलाव

सोनाक्षी के बोल्ड लुक्स देखकर हैरान हो जाएंगे आप!

5 घरेलू उपचार,पुरूषों के बाल झडना बंद


Mixed Bag

Ifairer