विश्व पैरालम्पिक समिति ने रूस का निलंबन बरकरार रखा

By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 May, 2017

विश्व पैरालम्पिक समिति ने रूस का निलंबन बरकरार रखा
लंदन। अंतर्राष्ट्रीय पैरालम्पिक समिति (आईपीसी) ने सर्वसम्मति से रशियन पैरालम्पिक समिति (आरपीसी) के निलंबन को बनाए रखने का फैसला किया है। आईपीसी के अध्यक्ष फिलिप क्रावेन ने इस बात की जानकारी दी। समाचार एजेंसी तास ने क्रावेन के हवाले से लिखा है, आईपीसी ने सर्वसम्मति से रशियन पैरालम्पिक समिति के निलंबन को बरकरार रखने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, आईपीसी ने पिछले साल अगस्त में प्रोफेसर रिचर्ड मैक्लारेन की रिपोर्ट के बाद आरपीसी को निलंबित कर दिया था।

मैक्लारेन की रिपोर्ट में बताया गया था कि आरपीसी, आईपीसी की सदस्यता के पैमानों पर खरा नहीं उतर पा रहा है, खासकर आईपीसी के डोपिंग रोधी अधिनियम और विश्व डोपिंग रोधी अधिनियम को लेकर उसका रवैया सही नहीं है। अगर आरपीसी आने वाले सितंबर तक आईपीसी के पैमानों को नहीं अपनाता है तो ऐसा संभव है कि 2018 में होने वाले पैरालम्पिक खेलों में रूस के खिलाड़ी ने दिखें। क्रावेन ने कहा, हालांकि हम अभी तक उनकी प्रगति से खुश हैं, लेकिन कई जगह और सुधार की गुंजाइश है।

क्या देखा अपने: दिव्यांका त्रिपाठी का ये नया अदांज

जानिए अपनी Girlfriend के बारे में 8 अनजानी बातें

तिल ने खोला महिला के स्वभाव का राज


Mixed Bag

Ifairer