बोस्टन की जगह लॉस एंजिल्स बना 2024 ओलंपिक खेलों का दावेदार

By: Team Aapkisaheli | Posted: 02 , 2015

बोस्टन की जगह लॉस एंजिल्स बना 2024 ओलंपिक खेलों का दावेदार
लॉस एंजिल्स। अमेरिका में लॉस एंजीलिस 1932 और 1984 में ओलंपिक का मेजबान रह चुका है और वह तीसरी बार मेजवानी का दावेदार होगा। अमेरिकी ओलंपिक समिति ने बोस्टन की जगह लॉस एंजीलिस को 2024 ओलंपिक खेलों की मेजबानी का दावेदार बनाया है। यहां दो बार पहले भी ओलंपिक हो चुके हैं।

सिटी काउंसिल ने 1 सितंबर को वर्ष 2024 समर ओलंपिक खेलों की बोली के लिए वोट दिया। उस दिन अमेरिकी ओलंपिक समिति ने लॉस एंजिल्स ने औपचारिक रूप को वर्ष 2024 ग्रीष्मकालीन खेल का बोली लगाने वाला शहर बनने की घोषणा की। इससे पहले बोस्टन शहर कम शुल्क की वजह से आवेदक शहर की सूची से बाहर हो गया। लेकिन लॉस एंजिल्स शहर ने वर्ष 1932 और वर्ष 1984 में ओलंपिक आयोजित किए।

मौजूदा स्टेडियम और खेल सुविधा आदि से लॉस एंजिल्स सफल ओलंपिक का आयोजन कर सकता है। गौरतलब है कि 2024 समर ओलंपिक खेल आयोजित करने के लिए 4.1 अरब से 4.6 अरब डॉलर लगाने होते हैं, जिसमें 1.5 अरब डॉलर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति देती है, जबकि अन्य खर्च टिकटों की बिक्री और प्रायोजकों से मिलते हैं। अनुमान के मुताबिक कुल आय 4.8 अरब डॉलर होगी।

Mixed Bag

Ifairer