पठान का कमाल, भारत ने वनडे सीरीज 4-1 से जीती, रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंची टीम इंडिया

By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 , 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
पठान का कमाल, भारत ने वनडे सीरीज 4-1 से जीती, रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंची टीम इंडिया
पल्लेकल। आलराउंडर इरफान पठान के पांच विकेट की मदद से भारत ने उतार-चढ़ाव वाले पांचवें और अंतिम वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शनिवार को यहां श्रीलंका को 20 रन से हराकर पांच मैच की सीरीज 4-1 से अपने नाम की। इस जीत से भारत आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। उसके अब शीर्ष पर काबिज आस्ट्रेलिया के समान 119 अंक हैं लेकिन दशमलव में गणना में आस्ट्रेलियाई टीम आगे है। भारत अब श्रीलंका से सात अगस्त को एकमात्र ट्वंटी-20 मैच खेलकर दौरे का अंत करेगा। आखिरी वनडे में इरफान पठान को मैन ऑफ द मैच और विराट कोहली को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। भारत की जीत की नींव गौतम गंभीर (88) और मनोज तिवारी (65) ने चौथे विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी करके और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 38 गेंद पर आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 58 रन बनाकर रखी थी लेकिन वह पठान थे जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया। पठान के भारत के सात विकेट पर 294 रन के स्कोर में नाबाद 29 रन का योगदान दिया और बाद में 61 रन देकर पांच विकेट लिये जिससे श्रीलंका 45.4 ओवर में 274 रन पर आउट हो गया। अपने दो स्टार खिलाडियों कप्तान महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा के बिना खेल रहे श्रीलंका ने चोटी के पांच बल्लेबाज 102 रन पर गंवा दिये थे। इसके बाद लाहिरू तिरिमाने (77) और जीवन मेंडिस (72) ने छठे विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी करके उम्मीद जगायी लेकिन पठान ने दोबारा गेंद संभालकर तीन विकेट लिए जिससे भारत ने जीत के साथ सीरीज का अंत किया। पठान ने अपनी तीसरी गेंद पर ही तिलकरत्ने दिलशान को आउट करके श्रीलंका को करारा झटका दिया। दूसरे सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा ने 21 गेंद पर 31 रन बनाये लेकिन पठान ने जल्द ही उनके तेवर भी ठंडे कर दिये। दिनेश चंदीमल (8), कार्यवाहक कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (13) और चमारा कापुगेदारा के 28 रन के अंदर आउट होने से श्रीलंका गहरे संकट में दिख रहा था। तिरिमाने और मेंडिस ने यहीं से बेहद सतर्कता के साथ पारी आगे बढाई और केवल ढीली गेंदों पर प्रहार किया। धोनी ने जब पिछले मैच में गेंदबाजी में कमाल दिखाने वाले तिवारी को गेंद सौंपी तो तिरिमाने ने उन पर हावी होने की रणनीति अपनायी और उनके पहले ओवर में ही दो छक्के जड दिये। इसके बाद उन्होंने जहीर की गेंद डीप विकेट पर छह रन के लिए भेजी। जहीर का यह ओवर घटनाप्रधान रहा। धोनी ने तिरिमाने का कैच छोडा लेकिन यह बल्लेबाज इसके एक गेंद बाद तेजी से रन चुराने के प्रयास में रन आउट हो गया। उन्होंने अपनी पारी में 96 गेंद खेली तथा पांच चौके और तीन छक्के लगाये। मेंडिस ने इसके बाद जब तिसारा परेरा (18) के साथ सातवें विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की लेकिन पठान ने इन दोनों को एक ओवर में आउट करके भारत की जीत सुनिश्चित कर दी। इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन वीरेंद्र सहवाग को विश्राम देने के कारण उनकी जगह लेने वाले रहाणो (9) ज्यादा देर तक नहीं टिक पाये। मुंबई का यह बल्लेबाज तिसारा परेरा की अंदर आती गेंद को नहीं समझ पाया और पगबाधा आउट हो गया। गंभीर ने लसिथ मलिंगा पर दो चौके ज़डकर हाथ खोले। इनमें से पहले चौके से उन्होंने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5000 रन भी पूरे किये। उन्होंने इसके बाद कार्यवाहक कप्तान एंजेलो मैथ्यूज को भी यही सबक सिखाया लेकिन श्रृंखला में दो शतक जडने वाले उप कप्तान विराट कोहली (23) अपना दूसरा मैच खेल रहे नुवान प्रदीप की कोण लेती गेंद पर पगबाधा आउट हो गये। रोहित शर्मा (4) का खराब दौर जारी रहा और प्रदीप की अंतिम क्षणों में अंदर की तरफ मूव करती गेंद पर बोल्ड हो गये।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer