पाक से दाऊद, लखवी और सईद की संपत्ति जब्त करने की मांग करेगी भारत सरकार

By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 May, 2015

पाक से दाऊद, लखवी और सईद की संपत्ति जब्त करने की मांग करेगी भारत सरकार
नई दिल्ली। भारत सरकार पाकिस्तान से मोस्ट वांटेड आतंकी दाऊद इब्राहिम, जकीउर रहमान लखवी और हाफिज सईद की संपत्ति जब्त करने की मांग करेेगा। गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने दाऊद की संपतч्त का पता लगाने और उसकी जब्ती की प्रक्रिया शुरू की है। भारत की पाकिस्तान से की जाने वाली मांग को इसी से जोडकर देखा जा रहा है। ये तीनों संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की मोस्ट वांटेड आतंकियों की सूची में शामिल हैं।

वरिष्ठ सरकारी अधिकारी का कहना है कि संयुक्त राष्ट्र का सदस्य देश होने के नाते हम पाकिस्तान से संपर्क करने की योजना बना रहे हैं। हम उन्हें इन तीनों की संपत्ति जब्त करने की मांग करेंगे। मालूम हो कि दाऊद 1993 के मुंबई बम धमाके का सूत्रधार है, जबकि हाफिज सईद पाकिस्तान में खुला घूम रहा है और मुंबई पर आतंकी हमले का मास्टरमाइंड लखवी हाल ही रावलपिंडी जेल से छूटा है।

दाऊद का का संयुक्त राष्ट्र आतंकी सूची में 2003 में और हाफिज और लखवी का नाम 2008 में जोडा गया था। भारत राजनियक चैनल के जरिए पाकिस्तान से संपर्क साधकर इनकी संपत्ति जब्त करने की मांग करेगा।

Mixed Bag

Ifairer