अजलान शाह कप : ब्रिटेन को हरा भारत ने जीता कांस्य पदक

By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
अजलान शाह कप : ब्रिटेन को हरा भारत ने जीता कांस्य पदक
इपोह, मलयेशिया। भारत ने आज ब्रिटेन को हराकर अजलान शाह कप में कांस्य पदक पर कब्जा कर लिया है। भारत की अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने की बहुत कम उम्मीद भी अंतिम लीग मैच के परिणाम से धुल गई थी। भारत छह मैचों में नौ अंक से चौथे स्थान पर रहा जो आज अंतिम राउंड के लीग मैच के परिणाम के बाद तय हुआ। भारतीय टीम अब ब्रिटेन के खिलाफ अपने लीग मैच के परिणाम को बदलने की उम्मीद लगाए होगी जिसमें उसे 2-3 से हार मिली थी।

वहीं ब्रिटेन की टीम छह मैच में 11 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही। न्यूजीलैंड के छह मैचों में 12 अंक रहे जिससे टीम अजलन शाह कप के फाइनल में पहुंच गई जहां उसका सामना अर्जेटीना से होगा जिसके छह मैचों में 12 अंक रहे। अर्जेटीना ने आज मेजबान मलेशिया पर 1-0 से जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड अपने सर्वश्रेष्ठ गोल अंतर से शीर्ष पर रहा। न्यूजीलैंड ने दक्षिण कोरिया के खिलाफ अंतिम मैच में कोई जल्दबाजी नहीं दिखाई जिससे उसे 0-1 से शिकस्त का सामना करना पडा। अर्जेटीना को अंतिम मैच मलयेशिया के खिलाफ जीत की जरूरत थी क्योंकि ब्रिटेन ने पिछले साल फाइनल में पहुंचने पर पाकिस्तान पर 2-1 की जीत से पूरे अंक हासिल कर लिए थे।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer