ट्वंटी-20 में भी झंडे गाडने उतरेगी टीम

By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 , 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
ट्वंटी-20 में भी झंडे गाडने उतरेगी टीम
पल्लेकेल। एकदिवसीय श्रृंखला में धमाकेदार प्रदर्शन से उत्साहित टीम इंडिया मंगलवार को जब यहां श्रीलंका के खिलाफ एकमात्र ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में खिलाफ उतरेगी तो उसका लक्ष्य वनडे के प्रदर्शन को फटाफट प्रारूप में भी जारी रखना होगा। भारत ने श्रीलंका को वनडे सीरीज में 4-1 से शिकस्त दी थी। दूसरे वनडे को छोड दिया जाए तो पूरी सीरीज में भारत ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए नए सत्र की शानदार शुरूआत की है। अब उसके पास वनडे सीरीज के अपने प्रदर्शन को ट्वंटी-20 में भी जारी रखने की चुनौती है। श्रीलंका में सिंतबर में ट्वंटी-20 विश्वकप होना है और टीम के पास अपनी तैयारियों को परखने का यह अच्छा मौका होगा। टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर वीरेन्द्र सहवाग कूल्हे की चोट के कारण पांचवें एवं अंतिम वनडे में नहीं खेले थे और वह स्वदेश लौट गए हैं। उनके स्थान पर अजिंक्या रहाणे ने गौतम गंभीर के साथ पारी की शुरूआत की थी लेकिन वह सिर्फ नौ रन ही बना सके थे। मुंबई के युवा बल्लेबाज रहाणे ने आईपीएल-पांच में शानदार प्रदर्शन किया था और टीम इंडिया को उनसे ट्वंटी-20 में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। गंभीर ने वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था जबकि विराट कोहली दो शतक सहित सर्वाधिक रन बनाकर मैन आफ द सीरीज रहे थे। दोनों बल्लेबाजों की कोशिश अपनी फार्म को ट्वंटी-20 मैच में भी बरकरार रखने की होगी। रोहित शर्मा वनडे सीरीज में बुरी तरह फ्लाप रहे थे और पांच मैचों में मात्र 13 रन ही बना सके थे। उनके पास अपनी उपयोगिता को साबित करने का यह अंतिम मौका होगा।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer