फीफा रैंकिंग : 129वें स्थान पर पहुंचा भारत

By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 Jan, 2017

फीफा रैंकिंग : 129वें स्थान पर पहुंचा भारत
ज्यूरिख। भारतीय फुटबाल टीम को फीफा रैंकिंग में छह स्थान का फायदा हुआ है। गुरुवार को जारी ताजा फीफा रैंङ्क्षकग में भारत को 129वां स्थान मिला है। एक बयान के अनुसार, यह भारत की दिसंबर 2005 के बाद से सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। वह उस समय 127वें स्थान पर पहुंचा था। दो साल में भारत ने जबरदस्त सुधार किया है और 42 स्थान की छलांग लगाई है। मार्च 2015 में भारत को 173वां स्थान हासिल था।

इस दौरान भारत ने खेले गए 11 मैचों में नौ में जीत हासिल की है। उसने पिछले साल सितंबर में अपने से उच्च रैंकिंग टीम प्यूटो रिको को 4-1 से हराया था। रैंकिंग में शीर्ष 34 स्थानों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अर्जेंटीना, ब्राजील और जर्मनी को क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल है।

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के महासचिव कुशल दास ने कहा है, ‘‘राष्ट्रीय टीम का दिसंबर 2005 के बाद से अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करना बताता है कि हम प्रतिदिन बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस महीने के अंत में जब एशिया कप-2019 के क्वालीफायर खेले जाएंगे तो इस मौजूदा रैंकिंग का हमें फायदा मिलेगा और हम पॉट-2 में होंगे। हमने 2011 में एशिय कप में आखिरी बार क्वालीफाई किया था। उम्मीद है हम 2019 में दोबारा ऐसा कर पाएंगे।’’

# लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत

# क्या सचमुच लगती है नजर !

# सफेद बालों से पाएं निजात: अपनाएं ये 7Home tips


Mixed Bag

Ifairer