अजलान शाह हाकी : अर्जेटीना से हार भारत की उम्मीदें खत्म

By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
अजलान शाह हाकी : अर्जेटीना से हार भारत की उम्मीदें खत्म
इपोह। पांच बार की चैम्पियन भारतीय टीम को अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल की दौड से बाहर हो गया। बुधवार को अर्जेटीना से मिली हार के बाद भारत की फाइनल में पहुंचने की आखिरी उम्मीद भी खत्म हो गई। दोनों टीमों के बीच हुई कडी टक्कर में अर्जेटीना ने भारत को 3-2 से हरा दिया। हार के बाद भारत की चैंपियन बनने की उम्मीद खत्म हो गई।

भारत को अपने चिरपरिचित प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से गुरूवार को आखिरी मुकाबले में भिडना है। भारत की लचर रक्षापçक्ंत का फायदे उठाते हुए अर्जेटीना ने पहले हाफ में 2 गोल की बढत ले ली। अर्जेटीना की ओर से 37वें, 38वें और 58वें मिनट में गोल हुए। जबकि भारत की तरफ से सरदारा सिंह ने 48वें मिनट में और रघुनाथ ने 61वें मिनट में गोल किया। भारत ने दूसरे हाफ में अपने खेल में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन हार को जीत में तबीदल नहीं कर सका।

भारत ने टूर्नामेंट में पांच मैचों में तीन में हार का सामना किया है। वह छह प्वाइंट लेकर चौथे स्थान पर मौजूद है। जबकि अर्जेटीना 9 अंक लेकर तीसरे स्थान पर मौजूद है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer