भारत "ए" के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो

By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
भारत
ग्रास आइलेट। भारत "ए" के बल्लेबाजों की विफलता का क्रम लगातार जारी है और टीम के पुछल्ले बल्लेबाज जलज सक्सेना की 61 रन की पारी के बावजूद वेस्ट इंडीज "ए" के खिलाफ तीसरे और अंतिम अनधिकृत टेस्ट के पहले दिन पहली पारी में 230 रन पर सिमट गई। लेग स्पिनर देवेंद्र बिशू ने मेजबान टीम की ओर से 40 रन देकर तीन विकेट चटकाए। कार्टर ने 67 रन देकर तीन खिलाç़डयों को पैवेलियन भेजा। तीन मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबर चल रही है। भारत की ओर से सक्सेना के अलावा कप्तान चेतेर पुजारा ने 33 जबकि अजिंक्या रहाणो और मनोज तिवारी ने 32-32 रन की पारी खेली। इसके जवाब में वेस्ट इंडीज ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए 34 रन बना लिए थे। टेस्ट सलामी बल्लेबाज कीरन पावेल 16 जबकि क्रेग ब्रेथवेट 13 रन बनाकर खेल रहे हैं। अब तक सीरीज में नाकाम रहे भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया। डेलोर्न जानसन ने मुकुंद (10) को दूसरी स्लिप में कार्टर के हाथों कैच कराया जबकि रोहित शर्मा (12) को बोल्ड किया।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer