ऑस्कर में प्रविष्टि के लिए "लाइअर्स डाइस" चुनी गई

By: Team Aapkisaheli | Posted: 23 , 2014

ऑस्कर में प्रविष्टि के लिए
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता हिंदी फिल्म "लाइअर्स डाइस" 87वें एकेडमी अवाड्र्स में सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म श्रेणी में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के लिए चुनी गई है।
फिल्म में गीतांजलि थापा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई है। "लाइअर्स डाइस" को फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (एफएफआई) द्वारा नियुक्त 12 सदस्यीय निर्णायक मंडल ने 30 फिल्मों में से चुना है। एफएफआई के महासचिव सुपर्ण सेन ने आईएएनएस को बताया, ""इस बार "लाइअर्स डाइस" भारत की ऑस्कर प्रविष्टि के रूप में चुनी गई है।
"" मलयालम अभिनेत्री गीतू मोहनदास निर्देशित "लाइअर्स डाइस" एक युवा आदिवासी मां और उसकी तीन साल की बेटी की कहानी है, जो अपने लापता पति की तलाश शुरू करती है।
 61वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में इस फिल्म के लिए राजीव रवि को सर्वश्रेष्ठ छायाकार और इसकी नायिका गीतांजलि को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया था।

Mixed Bag

Ifairer