भारत के परमाणु शस्त्रागार की सुरक्षा पर गंभीरता से विचार करे दुनिया : इमरान खान

By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 , 2019

भारत के परमाणु शस्त्रागार की सुरक्षा पर गंभीरता से विचार करे दुनिया : इमरान खान
इस्लामाबाद। प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को भारत के परमाणु शस्त्रागार की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से आग्रह किया कि वह इसका संज्ञान ले। उन्होंने कहा कि इसका प्रभाव केवल क्षेत्र पर ही नहीं होगा, बल्कि पूरी दुनिया इससे प्रभावित होगी।

इमरान ने शृंखलाबद्ध ट्वीट में कहा, ‘‘भारत के परमाणु हथियार हिंदू वर्चस्ववादी फासिस्ट मोदी के नियंत्रण में हैं। इसकी सुरक्षा पर दुनिया गंभीरता से विचार करे, क्योंकि इसका प्रभाव केवल क्षेत्र में ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरी दुनिया पर पड़ेगा।’’

उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘‘भारत पर हिंदू वर्चस्ववादी विचारधारा और नेतृत्व ने उसी तरह कब्जा कर लिया है, जिस तरह जर्मनी पर नाजियों ने किया था।’’

इमरान ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘हिंदू वर्चस्ववाद से न केवल भारत में, बल्कि पाकिस्तान में भी अल्पसंख्यकों को खतरा है। यह खतरा पाकिस्तान तक बढ़ गया है।’’
(आईएएनएस)

 जानें किस राशि की लडकी का दिल जितना है आसान!

5 घरेलू उपचार,पुरूषों के बाल झडना बंद

वक्ष का मनचाहा आकार पाएं


Mixed Bag

Ifairer