डब्ल्यूटीसी के दूसरे संस्करण के लिए आईसीसी ने अंक प्रणाली में बदलाव किया

By: Team Aapkisaheli | Posted: 14 July, 2021

डब्ल्यूटीसी के दूसरे संस्करण के लिए आईसीसी ने अंक प्रणाली में बदलाव किया
दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के दूसरे संस्करण के लिए अंक प्रणाली में बदलाव की पुष्टि की है।

भारत डब्ल्यूटीसी के दूसरे संस्करण के साइकिल में जो 2021 से 2023 तक चलेगा उसमें श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ घरेलू जमीन पर जबकि बांग्लादेश, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ विदेशी दौरे पर सीरीज खेलेगा।

आगामी डब्ल्यूटीसी के प्रत्येक मैच में अब समान अंकों के लिए मुकाबला होगा। नए नियम के अनुसार, जीतने पर 12 अंक, ड्रॉ पर चार और टाई रहने पर छह अंक मिलेंगे।

आईसीसी के कार्यवाहक मुख्य अधिकारी जिओफ एलारडिस ने बयान जारी कर कहा, हमें फीडबैक मिला था कि पिछले अंक प्रणाली में बदलाव की जरूरत थी। क्रिकेट समिति ने इस पर विचार किया और सभी मैच के लिए नई अंक प्रणाली का प्रस्ताव रखा।

डब्ल्यूटीसी के पहले संस्करण में नौ टीमों को छह-छह मैच खेलने थे जिसमें तीन घर में और तीन विदेश में खेलने थे। (आईएएनएस)

5 कमाल के लाभ बाई करवट सोने के...

बॉलीवुड डीवाज के फेवराइट बने झुमके

 जानें किस राशि की लडकी का दिल जितना है आसान!


Mixed Bag

Ifairer