मैं सिर्फ टीम के लिए नहीं, देश के लिए खेलता हूं : रोहित

By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 , 2019

मैं सिर्फ टीम के लिए नहीं, देश के लिए खेलता हूं : रोहित
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज दौरे पर रवाना होने से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मनमुटाव की खबरों को सिरे से खारिज किया था। वहीं टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि कोई भी खिलाड़ी टीम से बड़ा नहीं है।

टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अब एक फोटो पोस्ट किया है और लिखा है, ‘‘मैं सिर्फ अपनी टीम के लिए नहीं अपने देश के लिए खेलता हूं।’’

दौरे पर रवाना होने से पहले शास्त्री ने कहा था, ‘‘टीम जिस तरह से खेलती है, उसमें कोई भी खिलाड़ी टीम से बड़ा नहीं है। जिस तरह से खिलाड़ी खेलते हैं वो टीम के हित में खेलते हैं। अगर विवाद होता तो प्रदर्शन में निरंतरता नहीं होती।’’

कोहली ने कहा था, ‘‘मैं ईमानदारी से कहूं तो यह बेहद खराब है। इस तरह की बातें पढऩा निराशाजनक है। हमें झूठ परोसा जा रहा है। हम अच्छी चीजों को नजरअंदाज कर रहे हैं। हम अपने दिमाग में चीजें बना रहे हैं और चाहते हैं कि उन्हें सच माना जाए।’’

कोहली ने कहा था, ‘‘अगर मुझे कोई पसंद नहीं आता तो यह मेरे चेहरे और मेरे व्यवहार से पता चल जाता है। अगर टीम में चीजें अच्छी नहीं होती तो हम अच्छा नहीं खेल पाते।’’
(आईएएनएस)

बॉलीवुड डीवाज के फेवराइट बने झुमके

सावधान! रसोई में रखी ये 5 चीजें, बन सकती है जहर!

लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत


Mixed Bag

Ifairer