मुझे गर्व है कि मैं गे हूं : एपल सीईओ

By: Team Aapkisaheli | Posted: 31 Oct, 2014

मुझे गर्व है कि मैं गे हूं : एपल सीईओ
कैलिफोर्निया। दुनिया की सबसे वैल्यूएबल और 38 लाख करो़ड रू. के मार्केट कैप वाली कंपनी एपल के सीईओ टिम कुक समलैंगिक हैं। खुद कुक ने इसे स्वीकार किया है। उन्होंने इसे दुनियाभर में चल रही समानता की ल़डाई में अपना योगदान बताया। कहा- मुझे गे होने पर गर्व है। कुक ने अपने खुलासे की वजह ब्लूमबर्ग में लेख लिखकर बताई है।
 मैंने अपनीप्रोफेशनल लाइफ में हर वक्त व्यक्तिगत गोपनीयता का ध्यान रखा है। मेरी परवरिश बहुत सामान्य तरीके से हुई। मैंने कभी नहीं चाहा कि लोगों को अपनी बात बताऊं। वैसे ही दुनियाभर में एपल पर सबसे ज्यादा नजर रखी जाती है। मुझे अपने प्रोडक्ट पर फोकस करना पसंद है। इसके साथ ही मुझे मार्टिन लूथर किंग पर बहुत भरोसा है। उन्होंने कहा था- जिंदगी का सबसे ब़डा सवाल यह है कि आप दूसरों के लिए क्या करते हैंक् यह सवाल मुझे हमेशा चुनौती देता रहा है। मुझे लगता रहा कि मेरी व्यक्तिगत गोपनीयता मुझे हमेशा पीछे खींचती रही है। मेरे सेक्सुअल ओरिएंटेशन के बारे में कुछ लोगों को पता है। एपल में भी मेरे कई साथियों को इसकी जानकारी है। लेकिन इससे मैंने किसी पर कोई फर्क प़डते नहीं देखा। हां, यह भी सच है कि मैंने अब तक सार्वजनिक तौर पर इसे स्वीकार भी नहीं किया। आजमैं इसे साफ करना चाहता हूं। मुझे गे होने पर गर्व है। बल्कि मैं इसे ईश्वर का सबसे ब़डा तोहफा मानता हूं कि उन्होंने मुझे गे बनाया। गेहोने से मुझे यह समझने में मदद मिली कि अल्पसंख्यक होने का मतलब क्या होता है। भले वे किसी और समूह के क्यों हों। रोज उन्हें जिंदगी से जूझना प़डता है। इसने मुझे खुद पर भरोसा दिलाया। तमाम विरोधों के बावजूद मैं अपना रास्ता चुन सकता हूं। अमेरिका मैरिज इ`ेलिटी की ओर बढ़ रहा है। मशहूर लोगों के सामने आने से इस बदलाव को और बल मिला है। फिर भी अधिकांश राज्यों में ऎसे कानून हैं जिनके आधार पर कंपनियां सेक्सुअल ओरिएंटेशन सामने आने पर कर्मचारियों को निकाल देती हैं। कई ऎसी जगहें हैं जहां गे लोगों को किराए का मकान नहीं मिलता। मैं अपने को एक्टिविस्ट नहीं मानता, लेकिन मुझे पता है कि दूसरों के बलिदान से मुझे कितना फायदा हुआ है। इसलिए अगर एपल का सीईओ गे है सुनकर किसी को मदद मिलती है, किसी के अकेलेपन को ढांढस मिलता है या लोगों को समानता को बढ़ावा देने की प्रेरणा मिलती है तो मेरी प्राइवेसी की यह कीमत अदा करने लायक है। मेरीकंपनी समानता की समर्थक है। मैं जब रोज ऑफिस आता हूं तो सामने मार्टिन लूथर किंग और आरएफ कैनेडी की फोटो होती है। मैं ये दावा नहीं कर रहा कि इस स्वीकार के बाद मैं इन लोगों की कतार में जाऊंगा। लेकिन मैं इन तस्वीरों की ओर देखकर कह सकूंगा- भले जितना छोटा हो, लेकिन दूसरों को मदद करने के लिए मैं अपने हिस्से का काम कर रहा हूं। हम सामूहिक रूप से न्याय की ओर कदम दर कदम बढ़ा रहे हैं। यह मेरा योगदान है। -टिम कुक
ट्वटर
 कुक से प्रेरित हूं। सबसे जरूरी सवाल ये है कि आप दूसरों के लिए क्या कर रहे हैं। सत्या नडेला -माइRोसॉफ्ट सीईओ टिम का गे होना उनके बारे में सबसे कम दिलचस्प बात है क्योंकि उनसे जु़डी दिलचस्प बातें और तथ्य कहीं ज्यादा है। हां, अगर उनके गे होने से कोई प्रेरणा लेता है तो यह खौफनाक तथ्य है। ञ्चचार्ल्स आर्थर - लेखक, वॉशिंगटन पोस्ट

Mixed Bag

Ifairer