अपने दादाजी, पापा के सपनों को पूरा कर रही हूं : श्रेयसी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 Apr, 2018

अपने दादाजी, पापा के सपनों को पूरा कर रही हूं : श्रेयसी
नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में जारी राष्ट्रमंडल खेलों के सातवें दिन बुधवार को महिलाओं की डबल ट्रैप स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतने वाली श्रेयसी सिंह का कहना है कि वह अपने मरहूम दादा सुरेंद्र सिंह और पिता (मरहूम) दिग्विजय सिंह के सपनों को पूरा कर रही हैं।

श्रेयसी ने इस स्पर्धा के बाद आईएएनएस के साथ साक्षात्कार में अपने करियर और इस उपलब्धि से संबंधित कई चीजों को साझा किया।

भारत की झोली में 12वां स्वर्ण पदक डालने वाली श्रेयसी ने नया इतिहास भी रचा है। वह पहली ऐसी महिला निशानेबाज हैं, जिन्होंने डबल ट्रैप स्पर्धा में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता है। इससे पहले, 2006 में राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पुरुष डबल ट्रैप स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता था।

श्रेयसी ने इससे पहले, 2014 में ग्लास्गो में आयोजित हुए राष्ट्रमंडल खेलों में इसी स्पर्धा का रजत पदक अपने नाम किया था और इस बार वह अपने पदक का रंग बदलने में कामयाब रहीं। पीठ में दर्द होने के बावजूद वह अपने लक्ष्य से हटी नहीं और पदक लेकर ही लौटीं।

श्रेयसी के दादा सुरेंद्र और पिता तथा बिहार के पूर्व राजनेता दिग्विजय सिंह ने उनके लिए इन उपलब्धियों के सपने देखे थे। दिग्विजय सिंह 1999 से अपनी मृत्यु (2010) तक राष्ट्रीय राइफल महासंघ (एनआरएआई) के अध्यक्ष थे। दादा सुरेंद्र भी एनआरएआई के अध्यक्ष रह चुके थे। दादा का सपना था कि उनके परिवार से कोई इस खेल में महारथ हासिल करे, जिसे श्रेयसी बखूबी निभा रही हैं।

इस पर श्रेयसी ने कहा, ‘‘मैं सिर्फ मेरे दादा जी और पिताजी की ओर से मेरे लिए देखे गए सपनों को पूरा करने की कोशिश कर रही हूं और यहीं करती रहूंगी। वे चाहते थे कि मैं देश की श्रेष्ठ निशानेबाज बनूं और मैं इसी प्रयास में लगी हूं।’’

श्रेयसी ने महिलाओं की डबल ट्रैप स्पर्धा के शूट-ऑफ में आस्ट्रेलिया की एमा कोक्स को एक अंक से हराते हुए स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने कुल 98 अंक हासिल किए। सभी चार स्तरों में कुल 96 अंक हासिल करने के साथ उन्होंने शूट-ऑफ में अपने दोनों निशाने सही लगाए और जीत हासिल की।

एमा के भी सभी चार स्तरों में कुल 98 अंक थे, लेकिन वह शूट-ऑफ में एक सही निशाना लगाने से चूक गईं और रजत पदक हासिल किया।

ऐसे में स्पर्धा के दौरान किसी प्रकार की घबराहट होने के बारे में श्रेयसी ने कहा, ‘‘मैं निश्चित तौर पर बहुत घबराई हुई थी। हालांकि, आत्मविश्वास भी पूरा था। मेरे मन में केवल एक ही चीज थी कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूं और स्वर्ण पदक के लिए अपना संघर्ष जारी रखूं। इसका फल भी मुझे मिला और मैंने आखिरकार सोना जीता।’’

अपनी जीत का श्रेय देने के बारे में श्रेयसी ने कहा, ‘‘मुझे मेरे परिवार, कोचों मानशेर सिंह और मार्सेलो ड्राडी से काफी समर्थन मिला है। मैं इन सभी को अपनी जीत का श्रेय देना चाहूंगी।’’

श्रेयसी अपने पिता को ही अपना हीरो मानती हैं। उनके पिता ने ही उन्हें निशानेबाजी में शुरुआती दिनों में प्रशिक्षण दिया। ऐसे में पिता और दादा के साथ प्रशिक्षण के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मैं बचपन से इस खेल में किसी न किसी तरह जुड़ी रही हूं। मेरे पिता और दादा दोनों एनआईएआई के अध्यक्ष थे। इसलिए, मैं हमेशा निशानेबाजी की प्रतियोगिताओं और निशानेबाजों से घिरी रहती थी।’’

प्रशिक्षण के बारे में श्रेयसी ने कहा, ‘‘दादा और पिता के निशानेबाजी से जुड़े रहने के कारण मेरे लिए कोई खास सहूलियत नहीं रही। मुझे भी हर खिलाड़ी की तरह कड़े प्रशिक्षण से गुजरना पड़ा है। मेरे लिए वहीं सख्त कानून रखे गए, जो सभी के लिए होते हैं।’’

श्रेयसी का सबसे बड़ा लक्ष्य टोक्यों में 2020 होने वाले ओलम्पिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतना है और इसके लिए वह पूरी तरह से तैयारी कर रही हैं।
(आईएएनएस)

पुरुषों की इन 5 खूबियों पर मर-मिटती हैं महिलाएं

जानिये, दही जमाने की आसान विधि

5 घरेलू उपचार,पुरूषों के बाल झडना बंद


Mixed Bag

Ifairer