HWL कांस्य के लिए ब्रिटेन से आज होगी भारत की कडी टक्कर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 July, 2015

HWL कांस्य के लिए ब्रिटेन से आज होगी भारत की कडी टक्कर
एंटवर्प। भारतीय पुरूष हॉकी टीम एफआईएच वर्ल्ड लीग हॉकी सेमीफाइनल मैच में मेजबान बेल्जियम के हाथों एकतरफा पराजय के बाद रविवार को ब्रिटेन के खिलाफ कांस्य पदक के लिये उतरेगी। सरदार सिंह की अगुवाई वाली भारतीय टीम की पूरी उम्मीद रहेगी कि वह तीसरे से चौथे स्थान के लिये होने वाले मुकाबले में जीत के साथ तीसरे स्थान पर रहे और कांस्य पदक हासिल करे। भारत सेमीफाइनल में मेजबान बेल्जियम के हाथों 0-4 की करारी शिकस्त के बाद खिताबी जंग में पहुंचने से चूक गया था, जबकि ब्रिटेन को आस्ट्रेलिया ने 3-1 से हराया था।

हालांकि भारतीय टीम इंचियोन एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक की बदौलत रियो ओलंपिक के लिये पहले ही `ालीफाई कर चुकी है। इसलिये उसे इस लिहाज से दबाव नहीं है। लेकिन उसकी अब उसकी निगाहें कांस्य पदक पर लगी हैं ताकि वह टूर्नामेंट में बेहतर स्थिति के साथ समापन करे। भारत और ब्रिटेन के बीच रविवार को तीसरे से चौथे स्थान के लिये होने वाला क्लासिफिकेशन मैच शाम सात बजे से यहां खेला जाएगा।

टीम के कप्तान सरदार ने ब्रिटेन के खिलाफ मैच को लेकर कहा कि हमने बेल्जियम के खिलाफ गलतियां की, जिसका खामियाजा भुगतना प़डा है। हमारी ब्रिटेन के खिलाफ यही उम्मीद रहेगी कि हम इन गलतियों को दोहराने से बचें। हमें पेनल्टी कार्नर को गोल में हर हाल में बदलना होगा। उन्होंने कहा "हमें उम्मीद है कि विपक्षी टीम ब्रिटेन के डिफेंस को भेदने में हम कामयाब रहेंगे। इसके अलावा हमारी रणनीति यही रहेगी कि विपक्षी टीम के सेमी सर्किल में घुसने के बाद हम मौके बनाये और उन्हें भुनाये।

टीम के कोच पाल वान एस ने कहा कि हमारी टीम बेल्जियम के खिलाफ अपनी गलतियों से वाकिफ है। हमारे खिल़ाडी जानते हैं कि किन गलतियों को सुधारना है। हमें उम्मीद है कि हम मजबूती से वापसी कर सकें। ब्रिटेन के खिलाफ हम केवल इसी बात पर ध्यान देंगे कि हाथ आये मौकों को भुनाये। इसके अलावा अपने डी में विपक्षियों को घुसने से रोकने और गोल बचाना भी अहम होगा।

Mixed Bag

Ifairer