नए अंदाज में लाॅन्च होगी Honda City, बुकिंग शुरू

By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 Feb, 2017

नए अंदाज में लाॅन्च होगी Honda City, बुकिंग शुरू
देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रिमियम सेडान होंडा सिटी जल्दी एक नया अवतार में आने वाली है। यह नया अवतार 14 फरवरी को लाॅन्च होगा। बुकिंग शुरू हो चुकी है। यह एक फेसलिफ्ट वर्जन है जिसकी बुकिंग 21 हजार रूपए से कराई जा सकती है। लाॅन्च की अधिकारिक जानकारी की पुष्टि होंडा कार्स इंडिया ने कर दी है। इस नई कार को कुछ एक्सटीरियर और इंटीरियर बदलावों के साथ पेश किया जाने वाला है लेकिन इंजन स्पेक्स से कोई छेड़छाड़ नहीं होगी। कुछ एडवांस फीचर्स को भी शामिल किया जाएगा। कीमत रेग्युलर माॅडल से थोड़ी ज्यादा हो सकती है।

होंडा सिटी के फ्रंट फेस को नया डिजाइन किया गया है। सेंटर ग्रिल पर क्रोम ट्रीटमेंट आपको यहां देखने को मिलेगा। टाॅप वेरिएंट में LED हैडलैंप्स व फोग लैंप्स और स्टैण्डर्ड फीचर के तौर पर DRLs आ सकते हैं। टाॅप एंड वेरिएंट में नए डायमंड-कट अलाॅय व्हील आपका ध्यान जरूर खींच पाने में सफर होंगे। रियर पार्ट में नया बूट माउण्टेड स्पोइलर LED स्टाॅप लाइट के साथ यहां दिया गया है। टेललाइट और रियर बंपर को हल्का रिडिजाइन किया गया है। फीचर्स लिस्ट में काफी सारे नए फीचर्स को शामिल किया गया है। सबसे बड़ा बदलाव है 7 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम जो एनराॅयड आॅटो और स्मार्टफोन माइनरिंग को सपोर्ट करता है। टाॅप वेरिएंट में 6 एयरबैग, पुश बटन स्टार्ट और लैदर सीट जैसे कुछ लग्ज़री और एडवांस फीचर्स देखे जा सकते हैं।

होंडा सिटी पहले की तरह पेट्रोल और डीज़ल दोनेां इंजन आॅप्शन में उतारी जाएगी। पेट्रोल माॅडल में 1.5 लीटर i-VTEC और डीज़ल में i-DTEC इंजन मिलेगा। एडवांस फीचर्स के आने से कीमतों में थोड़ा सुधार हो सकता है। फिलहाल होंडा सिटी की शुरूआती कीमत 8.32 लाख रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) है जो 12.66 लाख रूपए तक जाती है। 2017-होंडा सिटी की कीमत 8.50 लाख रूपए से शुरू होकर 13.50 लाख रूपए तक जा सकती है।

# ये बातें भूल कर भी न बताएं गर्लफ्रेंड को...

# बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सफेद रंग के लिबास में

# पुरुषों की इन 5 खूबियों पर मर-मिटती हैं महिलाएं


Mixed Bag

Ifairer