हॉकी इंडिया ने मासिक छात्रवृत्ति के लिए 32 जूनियर महिला खिलाडी चुनी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
हॉकी इंडिया ने मासिक छात्रवृत्ति के लिए 32 जूनियर महिला खिलाडी चुनी
नई दिल्ली। हॉकी इंडिया ने बुधवार को 32 जूनियर महिला खिलाडियों के नाम की घोषणा की जिन्हें जुलाई से 10,000 रूपए की मासिक छात्रवृत्ति दी जाएगी। हॉकी इंडिया प्रत्येक खिलाडी को वार्षिक 1,20,000 रूपये देगा जो मासिक 10,000 रूपये बैठता है। इस राशि का भुगतान प्रत्येक तीन माह में किया जाएगा। इन खिलाडियों को भुगतान की शुरूआत जुलाई-सितम्बर तिमाही के साथ हो जाएगी।

हॉकी इंडिया ने एक विज्ञçप्त में कहा, "यह राशि खेल से जुडा सामान खरीदने में खिलाडियों की मदद करेगी और इसके साथ ही खिलाडियों का अपने परिवारों पर वित्तीय बोझ भी कम होगा।" चयनित खिलाडी - गोलकीपर, बिगान साय, जसप्रीत कौर :जूनियर: और सोनल मिंज डिफेंडर : अपूर्वा विकर्मा, संदीप कौर (हरियाणा), जसप्रीत कौर (सीनियर), सुशीला लाकडा, मनजीत कौर, दीक्षा तिवारी। मिडफील्डर : रूकमणि दोदारी, अंजू धीमान, निक्की प्रधान, मनमीत कौर, टीना, रीना देवी, रेणुका यादव, रीना रानी और शबनम लाकडा। फॉर्वड : रीना राठौड, पूनम माधुरी टेटे, रितुषा, सुरभी प्रधान, जूली एमएस लुआंगी, अनीमा मिंज, सृष्ठि सिंह, प्रतिभा चौधरी, प्रियंका वानखे़डे, जसविंदर कौर, रमनगाईजुआली, मलकीत कौर और पूजा कुंडू।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer