‘ऐतिहासिक’ आरक्षण विधेयक झूठ फैलाने वालों को उचित जवाब : मोदी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 09 Jan, 2019

‘ऐतिहासिक’ आरक्षण विधेयक झूठ फैलाने वालों को उचित जवाब : मोदी
सोलापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को यहां कहा कि एक दिन पहले लोकसभा द्वारा उच्च जातियों के लिए पारित किया गया आरक्षण विधेयक एक ‘ऐतिहासिक निर्णय’ है और उन लोगों के मुंह पर एक तमाचा है, जो झूठ फैला रहे हैं और ‘अल्पसंख्यक आरक्षण की राजनीति’ कर रहे हैं।

मोदी ने यहां एक रैली में कहा, ‘‘‘अल्पसंख्यक आरक्षण की राजनीति’ करने वाले लोगों के द्वारा झूठ फैलाया जा रहा था कि दलितों, आदिवासियों और पिछड़ी जातियों को मिलने वाले आरक्षण को हटाने की मांग की गई है, लेकिन हमने सुनिश्चित किया है कि इनमें से किसी को भी परेशान न किया जाए और 10 प्रतिशत अतिरिक्त आरक्षण दिया जाए। यह  बेबुनियाद फैलाने वालों को उचित जवाब है और यह कदम भारतीय जनता पार्टी की नीति ‘सबका साथ, सबका विकास’ का हिस्सा है।’’

महाराष्ट्र के इस शहर से भाजपा के लोकसभा अभियान की शुरुआत करने के लिए एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने उम्मीद जताई कि बुधवार को यह विधेयक राज्यसभा में आसानी से पारित हो जाएगा।
(आईएएनएस)

सफेद बालों से पाएं निजात: अपनाएं ये 7Home tips

गोपी बहू कितना ग्लैमर अवतार देखकर चौंक जाएंगे आप!

10 टिप्स:होठ रहें मुलायम, खूबसूरत व गुलाबी


Mixed Bag

Ifairer