हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट : छह विदेशी युवतियां गिरफ्तार, एक रात का एक लाख

By: Team Aapkisaheli | Posted: 31 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट : छह विदेशी युवतियां गिरफ्तार, एक रात का एक लाख
नई दिल्ली। राजधानी में एक हाईप्रोफाइल कॉल गर्ल रैकेट का पर्दाफाश क्राइम ब्रांच ने किया है। उज्बेकिस्तान से भारत आकर देह व्यापार करने के आरोप में छह विदेशी कॉलगल्र्स को गिरफ्तार किया गया है जिनकी उम्र 27 से 33 साल के बीच है। कॉलगल्र्स का यह गिरोह दक्षिणी दिल्ली के पॉश इलाके में रहकर अपना धंधा चला रहा था। गिरोह में शामिल कॉलगर्ल अपने ग्राहकों का मनोरंजन करने के लिए शिमला, जयपुर व गोवा आदि शहरों में भी जाती थीं। इसके लिए ग्राहकों से एक रात के लिए 25 हजार से एक लाख रूपए तक का डिमांड किया जाता था। पुलिस उपायुक्त संजय कुमार जैन के अनुसार इंस्पेक्टर आरती शर्मा की टीम में शामिल एसआई रजनीश शर्मा तथा हवलदार अमित तोमर को सूचना मिली थी कि दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर एक्सटेंशन में रहकर उज्बेकिस्तान की कुछ युवतियां कॉल गर्ल रैकेट चला रही हैं। इस सूचना के आधार पर नकली ग्राहक के तौर पर पुलिस टीम के एक सदस्य को मौके पर भेजा गया, डील तय होने के बाद 29 मई को छतरपुर फार्म हाउस के पास से छह उज्बेकिस्तानी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया। इस गिरोह की सरगना की पहचान गुलनाज (33) के रूप में की गई। उसने पुलिस के समक्ष खुलासा किया है कि वह पिछले तीन सालों से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में देह व्यापार का धंधा चला रही है। उसने बताया कि छतरपुर एक्सटेंशन में उसने लगभग 14 हजार रूपए प्रति माह पर एक मकान किराए पर लेकर देह व्यापार का धंधा चला रही थी। इस मकान में वह अपने साथ कुछ लडकियों को रखती थी जबकि बाकी युवतियों को वह वसंत विहार में किराए का एक फ्लैट में रहने का प्रबंध किया था। गुलनाज के अनुसार वह अपने ग्राहकों के पसंद के हिसाब से विदेशी लडकियों की सप्लाई करती थी और इन लडकियों को ग्राहकों के ठिकानों तक ले जाने तथा वहां से लाने का इंतजाम खुद करती थी। एक रात के लिए एक लडकी की कीमत 20 से 25 हजार रूपए तक वसूले जाते थे, इसके अलावा बेली डांस या वीकेंड पार्टी के लिए रेट करीब एक लाख रूपए तय कर रखा था। इस गिरोह से जुडी उज्बेकिस्तान की महिलाएं तथा युवतियां करीब तीन से छह महीने के वीजा पर भारत आती थीं। इन लडकियों को एक मुश्त रकम उज्बेकिस्तान में अदा कर दी जाती थी, यह रकम लाखों में होती थी। आरोपित महिलाओं में एक ऎसी महिला शामिल है, जिसकी शादी एक भारतीय युवक से करा दी गई थी। ऎसा करने का मकसद यह था कि इस महिला को आसानी से वीजा मिल सके। बहरहाल क्राइम ब्रांच ने इस गिरोह से जुडे एक भारतीय दलाल की पहचान की है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। दिल्ली पुलिस ने इन महिलाओं से जु़डी जानकारी उज्बेकिस्तान दूतावास को दे दी है। हैरानी की बात यह है कि छतरपुर इलाके में यह गिरोह पिछले कई माह से देह व्यापार का धंधा बेरोकटोक चला रहा था लेकिन स्थानीय पुलिस को इसकी भनक तक नहीं हो पाई। हालांकि कहा जा रहा है कि स्थानीय पुलिस को इस गिरोह ने अपने प्रभाव में ले रखा था।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer