हिमाचल का कर्ज बढा

By: Team Aapkisaheli | Posted: 00 Aug, 0000

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
हिमाचल का कर्ज बढा
शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने मंगलवार को कहा कि पिछले चार सालों में राज्य पर 5,140.56 करोड रूपये का कर्ज बढा है। धूमल ने विधानसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में कहा, "जनवरी 2008 से जनवरी 2012 तक कर्ज 20,173.14 करोड रूपये से बढकर 25,313.70 करोड रूपये हो गया। जनवरी 2012 तक राज्य पर केंद्र सरकार का कर्ज 977.11 करोड रूपये है।" धूमल ने अपने बजट भाषण में कहा था कि वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने से राज्य की वित्तीय स्थिति प्रभावित हुई है। 13वें वित्त आयोग की त्रुटिपूर्ण सिफारिशों का भी राज्य की वित्तीय स्थिति पर बुरा असर पडा। उन्होंने कहा, "हमने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि वित्त आयोग की सिफारिशों के असर से बाहर निकलने के लिए वह दो सालों तक राज्य को 5,214 करोड रूपये की विशेष वित्तीय सहायता दे।" मुख्यमंत्री ने कहा कि वित्तीय कठिनाइयों के बाद भी राज्य सरकार ने पिछले चार सालों में अपने कर्मचारियों को 5,400 करोड रूपये का वित्तीय लाभ जारी किया है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer