मोदी के राज में पूरा गुजरात डर के साये में : केशुभाई पटेल

By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
मोदी के राज में पूरा गुजरात डर के साये में : केशुभाई पटेल
अहमदाबाद। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल फिर सक्रिय हो गए हैं और उनके निशाने पर हैं मौजूदा मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी। गुजरात में दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं।

इसके मद्देनजर केशुभाई राज्य के अलग-अलग हिस्सों में आम सभाएं कर रहे हैं। इन सभाओं में वे खुलकर मोदी की आलोचना कर रहे हैं। केशुभाई ने शनिवार को एक सभा में मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी के राज में पूरा गुजरात डर के साये में जी रहा है।

पटेल ने एक सभा में कहा कि मैंने पहले कहा था कि पटले समुदाय डर के साये में जी रहा है लेकिन अखबारों को पढने के बाद मुझे अहसास हुआ कि पूरा गुजरात डर के साये में है। पहले गुजरात में ट्रेन में लूट और डकैती होती थी लेकिन अब खुलेआम लूट हो रही है। यह पहला मौका नहीं है जब केशुभाई ने मोदी को निशाने पर लिया है। 2007 में विधानसभा चुनाव के दौरान केशुभाई ने मोदी को तानाशाह कहा था। भाजपा ने पटेल को 2001 में मुख्यमंत्री पद से हटाकर मोदी को मुख्यमंत्री बनाया था।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer