आर्थिक वृद्धि दर 6.1 फीसद रहने की संभावना

By: Team Aapkisaheli | Posted: 00 Aug, 0000

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
आर्थिक वृद्धि दर 6.1 फीसद रहने की संभावना
मुंबई। भारत की वृद्धि दर 2012 के दौरान 2011 की चौथी तिमाही की तरह 6.1 फीसद रहने की संभावना है।

अन्रेस्ट एंड यंग के तिमाही अनुमान "रैपिड ग्रोथ मार्केट्स फोरकास्ट" में यह बात कही गई है। अन्रेस्ट एंड यंग ने कहा कि 2012 की दूसरी छमाही में आर्थिक वृद्धि रफ्तार पकडेगी बशत्रे वैश्विक अर्थव्यवस्था को और कोई झटका न लगे।

मध्यम अवधि में हमें निवेश में सुधार की उम्मीद है जिससे 2014 तक सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर नौ फीसद से अधिक करने में मदद मिलेगी। एजेंसी ने कहा कि भारत की घरेलू मांग पर आधारित वृद्धि माडल देश में विदेशी निवेश आर्कषित करने में उत्प्रेरक का काम रहा है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer