नागालैंड में लीजीत्सू की सरकार बर्खास्त

By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 July, 2017

नागालैंड में लीजीत्सू की सरकार बर्खास्त
कोहिमा। नागालैंड में राज्यपाल पी.बी. आचार्य ने बुधवार को पांच माह पुरानी मुख्यमंत्री शुरहोजेली लीजीत्सू की सरकार बर्खास्त दी और नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के वरिष्ठ नेता टी. आर. जेलियांग को नई सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया।

राज्यपाल ने लीजीत्सू की सरकार को विधानसभा में बहुमत नहीं साबित कर पाने के बाद बर्खास्त कर दिया।

एक अधिकारी ने आईएनएस को बताया कि राज्यपाल ने एनपीएफ के वरिष्ठ नेता व विधायक जेलियांग को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है।

जेलियांग राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उन्हें 22 जुलाई तक विधानसभा में बहुमत साबित करने का समय दिया गया है।
(आईएएनएस)

सावधान! रसोई में रखी ये 5 चीजें, बन सकती है जहर!

जानिए अपनी Girlfriend के बारे में 8 अनजानी बातें

जानिये, दही जमाने की आसान विधि


Mixed Bag

Ifairer