सोना हुआ 29,750 रूपये प्रति दस ग्राम, चांदी फिसली

By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
सोना हुआ 29,750 रूपये प्रति दस ग्राम, चांदी फिसली
नई दिल्ली। सोने के भावों में बढोतरी का क्रम लगातार जारी है। शनिवार को सोने के भाव दिल्ली सर्राफा बाजार में 29,750 रूपये प्रति दस ग्राम की रिकार्ड ऊंचाई को छू गए। एक तरफ जहां सोने के भावों में बढोतरी जारी है वहीं दूसरी ओर चांदी में गिरावट जारी है। चांदी में 250 रूपये प्रति किलो की कमी आई है।

बाजार सूत्रों के अनुसार शेयर बाजार और रूपया पिछले चार माह के निचले स्तर पर चले जाने से निवेशकों ने सर्राफा बाजार में निवेश किया। जिससे सोने की कीमतों में उछाल आया। हालांकि विदेशों में सोने की कीमतों में सप्ताह के दौरान 1.2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। घरेलू बाजार में सोना 99.9 शुद्ध और 99.5 शुद्ध के भाव क्रमश: 29,750 रूपये और 29,610 रूपये की नई ऊंचाई को छूने के बाद सप्ताहांत में 200 रूपये की तेजी के साथ क्रमश: 29,740 रूपये और 29,600 रूपये प्रति दस ग्राम बंद हुए।

गिन्नी के भाव 200 रूपये चढकर 23,850 रूपये प्रति आठ ग्राम बंद हुए। लिवाली समर्थन के अभाव में चांदी तैयार के भाव 250 रूपये की गिरावट के साथ सप्ताहांत में 56,250 रूपये किलो बंद हुए। जबकि सटोरिया लिवाली के चलते चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 725 रूपये की तेजी के साथ 56 ,600 रूपये किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव 1000 रूपये की तेजी के साथ 66,000-67,000 रूपये प्रति सैकडा पर बंद हुआ।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer