सोने ने तोडे रिकॉर्ड, 30,300 रूपये प्रति दस ग्राम

By: Team Aapkisaheli | Posted: 02 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
सोने ने तोडे रिकॉर्ड, 30,300 रूपये प्रति दस ग्राम
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने के दामों में आई अचानक तेजी के चलते स्थानीय बाजारों में सोना 30 हजार रूपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। पिछले तीन वर्ष में यह सर्वाधिक एक दिनी बढोतरी है। शुक्रवार को सोने के भाव 760 रूपए बढकर रिकार्ड 30300 रूपए प्रति दस ग्राम हो गए।

अमरीका में बेरोजगारी बढने और यूरो मंडल में ऋण संकट गहराने की खबरों से अंतरराष्ट्रीय कारोबार के दौरान लंदन और न्यूयार्क में पीली धातु में रिकार्ड तेजी देखी गई। न्यूयार्क में सोना जनवरी 2009 के बाद शुक्रवार की तुलना में एक दिन में 3.9 प्रतिशत बढकर 1624.20 डालर प्रति औंस पर बोला गया।

सत्र के दौरान यह रिकार्ड 1629.41 डालर प्रति औंस तक गया था। अमरीकी सोना वायदा 57.90 डालर की छलांग लगाकर 1620.50 डालर प्रति औंस बोला गया।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer